एसडीआरएफ चला रही है राह5त एवं बचाव कार्य, कम्युनिटी किचन शुरू : डीएम
एसडीआरएफ चला रही है राह5त एवं बचाव कार्य, कम्युनिटी किचन शुरू : डीएम

एसडीआरएफ चला रही है राह5त एवं बचाव कार्य, कम्युनिटी किचन शुरू : डीएम

बेगूसराय, 25 अगस्त (हि.स.)। भगवानपुर प्रखंड के जोकिया पंचायत में बैंती बलान नदी पर बने तटबंध (बांध) के टूटने से करीब सात सौ परिवारों के प्रभावित होने की संभावना जिला प्रशासन ने जताई है। फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब चार बजे बांध टूट गया है। फिलहाल किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। प्रभावित लोगों के भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जोकिया में कम्युनिटी किचन शुरू कर दिया गया है। प्रभावित परिवारों को पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य चला रही है। मेडिकल सुविधा एवं पशु चारे की स्थिति की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने अपील किया है कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in