एन डी ए की  सरकार में चारों  ओर विकास : नित्यानंद
एन डी ए की सरकार में चारों ओर विकास : नित्यानंद

एन डी ए की सरकार में चारों ओर विकास : नित्यानंद

बेतिया, 30 अक्टूबर (हि.स.)।एनडीए गठबंधन की लहर चारों तरफ चल रही है । इसबार अगर किसी बहकावे आये तो पहले की तरह जंगलराज वापस लौटने में देरी नहीं है ।इसका खमियाजा नौतन विधान क्षेत्र की जनता भोगेगी ।यह बात शुक्रवार को बैरिया भगत सिंह खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी नारायण प्रसाद के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कही ।चुनावी सभा का संचालन प्रमोद सिंह ने किया तथा अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरिहर साह ने की ।गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सूबे में एनडीए गठबंधन की लहर चारों तरफ चलने लगी है ।पीएम नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है । पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 15 साल पहले लालू यादव के शासन काल में कुख्यात अपराधियों के आतंक से लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे ।चारों तरफ भय का माहौल बना हुआ था ।नीतीश कुमार की सरकार बनी तो राज्य में कानून का राज कायम किया गया ।लोग भयमुक्त होकर जीवन जीने लगे ।विकास की दिशा में अनेक योजनाओं का शुभारंभ किया गया है ।इस मौके पर एनडीए प्रत्याशी नारायण प्रसाद, जिला अध्यक्ष दीपेन्द्र सराफ, कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, पननालला साह, चन्द्रमा सिंह, गुड्डू झा, मनुबाबू कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह, राजकिशोर ठाकुर, उमेश पांडे, सुदर्शन मिश्र, देवीदयाल प्रसाद, बृजेश पटेल, राजेश तिवारी, छोटे लाल कुशवाहा, शम्भु नाथ कुशवाहा, आदि मौजूद थे । हिंदुस्थान समाचार / अमानुल हक/विभाकर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in