उमस भरी रात में रुलाती रही बिजली
उमस भरी रात में रुलाती रही बिजली

उमस भरी रात में रुलाती रही बिजली

खगड़िया, 26 जुलाई (हि.स.)। खगड़िया में उमस भरी बीती शनिवार की रात लोगों को बिजली रुलाती रही। 25 जुलाई को पूरे दिन बिजली का आना—जाना लगा रहा लेकिन रात होते ही पूरे जिले में अंधेरा छा गया। बिजली आपूर्ति बहाल कराने को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के साथ-साथ डीएम स्वयं मोर्चा थामे रहे। विभागीय स्तर पर बताया गया कि खगड़िया जिले को पूर्णिया और बेगूसराय से बिजली मिलती है। इन दोनों जगहों पर लो वोल्टेज की समस्या बनी रहने के कारण खगड़िया को विद्युत आपूर्ति से वंचित रहना पड़ा। जिला प्रशासन के सोशल मीडिया साइट पर यह जानकारी मिलते ही जिले के सभी प्रखंडों से बिजली की मांग और आपूर्ति में आई बाधा के संबंध में लोगों का फीडबैक मिलने लगा। जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मथुरापुर पंचायत,सनहौली, चित्रगुप्त नगर, राजेंद्र नगर आदि इलाकों में ग्रामीण क्षेत्र से बिजली पहुंचती है। बाढ़ को लेकर खगड़िया मानसी चौथम और अलौली के विभिन्न फीडरों से 45 ट्रांसफार्मरों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, फिर भी बिजली की मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं हो रही है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अजित कुमार ने बताया कि पहले सिर्फ खगड़िया शहर के लिए 5 मेगा वाट बिजली रात्रि 10 बजे दी गई। इसके कुछ घंटे बाद पूरे जिले के लिए 25 मेगावाट की आपूर्ति होने की सूचना दी गई जिसमें खगड़िया जिला मुख्यालय के लिए 7 मेगा वाट, बछौता फीडर के लिए 3 मेगावाट, महेशखूंट के लिए 9 मेगा वाट, मानसी के लिए 3 मेगावाट तथा वीरवास फीडर के लिए 5 मेगावाट बिजली मिली जबकि जिले में बिजली की मांग 75 मेगावाट है। जिले के गोगरी अनुमंडल अंतर्गत गोगरी को महेश कूट पीरियड से बिजली मिलती है तथा वीरबास फीडर से भी इसे जोड़ा गया है लेकिन गोगरी में हमेशा विद्युत आपूर्ति में बाधा की शिकायतें सामने आती हैं। डीएम आलोक रंजन घोष ने भी इन समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जिले के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था खराब हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/अजिताभ/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in