आशुतोष को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ करेगा आंदोलन
आशुतोष को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ करेगा आंदोलन

आशुतोष को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ करेगा आंदोलन

भागलपुर, 04 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष पाठक हत्याकांड के लिए पुलिस को दोषी ठहराते हुए कहा कि आशुतोष पाठक दुर्गाष्टमी के दिन अपने परिवार के साथ माता का दर्शन कर लौट रहे थे, तभी उन्होंने महंत चौक बैरियर के पास पुलिस से कुछ सवाल कर दिए और गुस्से में पुलिस ने उनके पत्नी व बच्चे के सामने इतना पीटा की उनकी मौत हो गई। अपनी प्रतिक्रिया देते प्रवक्ता झा ने कहा कि इस घटना में संलिप्त पूर्व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार की गिरफ्तारी के साथ स्पीडी ट्रायल चलाकर रंजीत कुमार को फांसी की सजा दी जाए। साथ ही साथ सभी आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई जाए। वहीं प्रवक्ता श्री झा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग किया है कि आशुतोष की पत्नी को सरकारी नौकरी व 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद के अलावा मुदकमे का फैसला होने तक सुरक्षा व्यवस्था भी प्रदान की जाए। उन्होंने नवगछिया पुलिस एशोसिएशन के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों से भी अपील किया है कि एशोसिएशन की तरफ से आशुतोष की पत्नी को 5 लाख की सहायता अविलंब देने का प्रयास होना चाहिए। इधर महासंघ के अध्यक्ष पंडित ललित झा ने भी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो हम संघ के सदस्यों सहित आंदोलन को बाध्य होंगे। मालूम हो कि आशुतोष पाठक उर्फ अप्पू पाठक भागलपुर के बिहपुर स्थित गोड्डा सिनेमा हॉल चौक के निवासी थे। इस दौरान वो दुर्गास्थान में दुर्गा पूजा में परिवार के साथ माता का दर्शन करने गए थे। परिजनों का आरोप है कि मड़वा गाँव लौटते समय पुलिस बैरियर के पास उनकी गाड़ी रोकी गई, जहाँ उनकी पुलिस के साथ कहासुनी हुई। उनके भाई सूरज पाठक का कहना है कि पुलिस ने गाली-गलौज के बाद आशुतोष को अपनी गाड़ी में बिठाया और थाने ले जाकर लॉकअप में बंद कर दिया, जहाँ उनके साथ बर्बरता की गई। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष पाठक कुछ ही दिनों पहले टायफायड जैसी बीमारी से उबरे थे। इस कारण वो कमजोर भी थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in