आंगनबाड़ी सेविकाओं ने लाभार्थी के घर जाकर मनाया अन्नप्राशन दिवस
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने लाभार्थी के घर जाकर मनाया अन्नप्राशन दिवस

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने लाभार्थी के घर जाकर मनाया अन्नप्राशन दिवस

बेगूसराय, 19 जनवरी (हि.स.)। बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। इसमें छह माह से ऊपर के बच्चों को अनुपूरक आहार का सेवन कराया गया। इसके साथ ही पोषक आहार की जानकारी दी गई। तय कार्यक्रम के अनुसार अन्नप्राशन आमंत्रण के लिए आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा हाथ से निर्मित आमंत्रण कार्ड का वितरण अपने पोषक क्षेत्र में लाभार्थी को एक दिन पहले किया गया। इसमें छह हाल में छह महीने पूरे करने वाले बच्चे और पांच, सात, आठ एवं नौ महीने वाली धात्री मां को भी अभ्यास और देखने-समझने के लिए आमंत्रित किया गया। इसके बाद पोषक क्षेत्र के शिशुओं को खीर खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान धातृ माताओं को भी पूरक पोषाहार एवं सा़फ-सफाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अन्नप्राशन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं को पोषण की जानकारी दी गई। साथ ही गर्भ के समय के खान-पान और परहेज के बारे में भी महिलाओं को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के तहत चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका द्वारा लाभार्थी के घर जाकर हाल में छह माह पूरे किये बच्चे का अन्नप्राशन कराया गया। मौके पर मौजूद सीडीपीओ किरण बाला दिवाकर, पीरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा, एनएनएम के पारस कुमार, एलएस पद्मावती किरण, संजू कुमारी एवं शारदा कुमारी ने निरीक्षण किया और ऊपरी आहार की जरूरत एवं फायदे पर चर्चा की। बताया गया कि छह माह के बाद ऊपरी आहार आवश्यक रूप से प्रारंभ किया जाए। छह माह से नौ माह के शिशु को दिन भर में दौ सौ ग्राम सुपाच्य मसला हुआ खाना, नौ से 12 माह में तीन सौ ग्राम मसला हुआ ठोस खाना तथा 12 से 24 माह में पांच सौ ग्राम तक खाना खिलाना चाहिए। इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों के दैनिक आहार में हरी पत्तीदार सब्जी और पीले नारंगी फल को शामिल करने की जानकारी दी गई। साथ ही पोषण वाटिका लगाने को भी अपने आस की जमीन और बेकार बर्तन, डिब्बे एवं बोतल में मौसम अनुकूल सब्जी और साग लगाने को प्रेरित किया गया, ताकि पोषण मामले में आत्मनिर्भर हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in