आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय में की तालाबंदी
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय में की तालाबंदी

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय में की तालाबंदी

बेगूसराय, 17 नवम्बर (हि.स.)।मानदेय नहीं मिलने से नाराज आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मंगलवार को बखरी सीडीपीओ कार्यालय में तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की। आंगनबाड़ी संघ की अध्यक्ष रेणु पाठक ने बताया कि सेविका और सहायिकाओं के तीन वर्ष के लंबित मानदेय भुगतान के लिए एक करोड़ बीस लाख रुपये जनवरी 2020 में ही बखरी बाल विकास परियोजना कार्यालय में आईसीडीएस निदेशालय पटना के द्वारा भेजे गये हैं। लेकिन कार्यालय में पदस्थापित पदाधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण आज तक भुगतान नहीं किया गया है, जबकि डीपीओ बेगूसराय ने कई बार सेविकाओं के लंबित मानदेय भुगतान करने के लिए पत्राचार किया है। संघ की सचिव जीवछ देवी ने बताया कि कार्यालय के हेड क्लर्क द्वारा मानदेय देने के नाम पर लगातार टालमटोल किया जा रहा है। मानदेय नहीं मिलने से आंगनबाड़ी सेविकाओं के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौके पर लक्ष्मी कुमारी, नूतन कुमारी, जयंती देवी, नईमा अख्तरी, मुनमुन कुमारी, सीता देवी, सुलेखा कुमारी एवं नीतू कुमारी आदि ने कार्यालय के क्रियाकलाप के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए तुरंत मानदेय भुगतान की मांग की। इस संबंध में प्रभारी सीडीपीओ अंजना कुमारी ने बताया कि सेविका एवं सहायिकाओं का मानदेय उनके स्तर से लंबित नहीं है। प्रधान सहायक के शिथिलता बरते जाने के कारण मानदेय का एडवाइस बनाकर प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/हिमांशु शेखर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in