अपराधियों ने चलती वाहन पर चलाई गोली,सीएसपी संचालक जख्मी।
अपराधियों ने चलती वाहन पर चलाई गोली,सीएसपी संचालक जख्मी।

अपराधियों ने चलती वाहन पर चलाई गोली,सीएसपी संचालक जख्मी।

जमुई,09 नवम्बर (हि.स.)। जिले के मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार को अल्टो से जा रहे सीएसपी संचालक से छिनतई करने में असफल होने पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली चला दी।गनीमत रही कि वाहन के शीशे में गोली लगने के बाद गोली की दिशा बदल गई और कांच के टुकड़े से वे घायल हो गए।जिसे स्वजनों द्वारा पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। घायल सीएसपी संचालक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के पाड़ो निवासी शिवशंकर मंडल के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि वे पाड़ो में ही सीएसपी चलाते हैं। सोमवार को वे पैसा निकालने के लिए मलयपुर स्थित स्टेट बैंक आए थे, जहां से 1 लाख 85 हजार रुपये निकाल कर कार से घर जा रहे थे।इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पीछा करने लगे। जब बाइक सवार पीछा करने में असफल हो गए तो खादिग्राम और बंगामा के बीच में वाहन पर पीछे से गोली चला दी।जिससे कांच का टुकड़ा वाहन चला रहे सीएसपी संचालक के कंधे और गर्दन पर लग गई।बावजूद वे रूके नहीं और वाहन चलाते हुए घर पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी लेते हुए स्वजनों के सहयोग से इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया।फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस द्वारा अपराधियों का पीछा करने की भी बातें सामने आ रही है।बरहट थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है।जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।पुलिस घटना के हर पहलू पर नजर बनाए हुए है। हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in