youth-kidnapped-for-ransom
youth-kidnapped-for-ransom

फिरौती के लिए युवक का अपहरण

बिहारशरीफ, 30 अप्रैल( हि.स.)| पावापुरी ओपी क्षेत्र में गुरुवार की शाम पिस्तौल के बल पर एक युवक का अपहरण कर लिया गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने छानबीन की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि दोस्त ने ही उसके अपहरण की साजिश रची थी। पुलिस दबाव से परेशान होकर बदमाशों ने युवक को शुक्रवार को छोड़ दिया। पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। अपहृत मानपुर थाना क्षेत्र के गोनावां गांव निवासी रविन्द्र प्रसाद के पुत्र राजीव रंजन उर्फ छोटू को नवादा जिला से बरामद किया गया है। आरोपित दोस्त नवादा जिला के रुस्तमपुर गांव निवासी रविशंकर कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। अपहृत ने बताया कि वह और रविशंकर कार से नवादा से अपने घर गोनावां जा रहे थे। दुर्गापुर के पास दूसरी गाड़ी पर सवार लोगों ने पिस्तौल भिड़ाकर उसका अपहरण कर लिया। बदमाशों ने उसके पास से 90 हजार रुपये भी छीन लिये। अपहरकर्ताओं ने अपह्त के परिजन से 5 लाख फिरौती की मांग की। तब उसके पिता ने मानपुर थाना में शिकायत की। इसे बाद मानपुर व पावापुरी थाने की पुलिस ने उसके दोस्त से पूछताछ की तो उसने अपहरण की बात कबूल कर ली। उसका भांजा अजय कुमार इस कांड का सूत्रधार बताया जाता है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पावापुरी ओपी अध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद/चंदा

Related Stories

No stories found.