गंडक के पानी से यादवपुर-मंगलपुर  महासेतु के पास एप्रोच रोड  भी कटा
गंडक के पानी से यादवपुर-मंगलपुर महासेतु के पास एप्रोच रोड भी कटा

गंडक के पानी से यादवपुर-मंगलपुर महासेतु के पास एप्रोच रोड भी कटा

गोपालगंज,23 जुलाई(हि. स.)। गोपालगंज में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। बुधवार की शाम गंडक नदी में 4 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से फिर जिले में सत्तर घाट महासेतु की तरह जादवपुर-मंगलपुर महासेतु के आगे एप्रोच पथ में दरार आ गयी है। नदी के तेज बहाव की वजह से इस एप्रोच रोड में दरार लगातार बढ़ रही है। इसकी वजह से गोपालगंज से बेतिया को जोड़ने वाले इस महासेतु पर परिचालन फिलहाल बंद हो गया है। स्थानीय लोग और जिला प्रशासन अप्रोच रोड में आई दरार भरने की कोशिश कर रहे हैंं। गोपालगंज में वर्तमान में करीब साढे चार लाख क्यूसेक पानी का बहाव है जिसकी वजह से जिले में कई बांधों पर भी दबाव बना हुआ है। गुरुवार को जादवपूर-मंगलपुर महासेतु के आगे रजवाहीगांव के समीप सड़क में दरार पड़ी तो लोगों में हड़कंप मच गया। इस महासेतु का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने वर्ष 2015 में किया था। इस महासेतु का निर्माण भी वशिष्टा कंपनी ने ही किया है।महासेतु से करीब 300 मीटर के आगे ही राजवाही गांव है वहीं पर यह पुलिया है उसमें दरार आ गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/अखिलानंद/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.