writers-pay-tribute-to-sukant-nagarjuna39s-death
writers-pay-tribute-to-sukant-nagarjuna39s-death

सुकांत नागार्जुन के निधन पर साहित्यकारों ने दी श्रद्धांजलि

सहरसा,02 मई (हि.स.)। हिंदी साहित्य में नागार्जुन के नाम से ख्यातिप्राप्त सुविख्यात प्रगतिवादी कवि, लेखक वैद्यनाथ मिश्र के पुत्र सुकान्त नागार्जुन के निधन पर मैथिली के प्राध्यापक एवं जाने माने साहित्यकार डॉ कुलानन्द झा ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि साहित्य जगत में सुकान्त सोम के नाम से जाने वाले तथा मैथिली साहित्य के ख्यातिप्राप्त लोकप्रिय कवि थे। साथ ही जाने-माने सुविख्यात, सशक्त एवं वरिष्ठ पत्रकार भी रहे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत के साथ-साथ मैथिली साहित्य एवं साहित्य जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।उनकी दिवंगत आत्मा की शांंति के लिए एवं उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने के लिए मैथिली के वरिष्ठ साहित्यकारों ने उन्हे वर्चुअल रूप से श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में के एम ठाकुर, प्रो. रंजीत सिंह, ए.के. ठाकुर, प्रो. रमणकान्त चौधरी,प्रो. विद्यानन्द मिश्र, हरेराम झा, अरुण झा,डाॅ प्रशांत कुमार मनोज, सहित कई सहित्यसेवी वर्चुअल रूप से उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in