work-will-start-soon-on-bhojpur39s-eighty-crore-schemes-of-water-jeevam-hariyali-yojana
work-will-start-soon-on-bhojpur39s-eighty-crore-schemes-of-water-jeevam-hariyali-yojana

भोजपुर में जल,जीवम,हरियाली योजना की अस्सी करोड़ की योजनाओ पर जल्द शुरू होगा कार्य

आरा,13 फरवरी(हि.स)।भोजपुर जिले में जल,जीवन, हरियाली योजनाओ को आगे बढ़ाकर जल के संचयन और संरक्षण को लेकर अस्सी करोड़ रुपये की लागत से 64 योजनाओ को पूरा किया जाएगा। बिहार सरकार के लघु, जल,संसाधन विभाग ने जल,जीवन,हरियाली मिशन के अंतर्गत भोजपुर के लघु, जल संसाधन प्रमंडल द्वारा पहले चरण में जिले के लिए भेजे गए 64 योजनाओ के भेजे गए डीआईआर को स्वीकृत कर लिया है।इन योजनाओं पर 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिले में इस योजना के कार्य को इसी वर्ष पूरा भी कर लिया जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद अब योजनाओ के कार्यान्वयन के लिए जल्द ही निविदा निकाली जाएगी। जल,जीवन,हरियाली योजनाओ के तहत इन 64 योजनाओं के पूरा होने से भूगर्भ में जल का स्तर बढ़ेगा।खेतो में सिंचाई का आधार बढ़ेगा,खेतो में हरियाली छाएगी और जीव जंतुओं को प्यास बुझाने के लिए पानी के लिए भटकना नही पड़ेगा। अब विभाग द्वितीय चरण के कार्य को लेकर 50 योजनाओ का डीपीआर तैयार करने में जुट गया है। इन योजनाओं में तालाब,आहर, पोखर और पइन का जीर्णोद्धार होगा। बता दें कि पिछले साल लघु, जल,संसाधन प्रमंडल भोजपुर को एक सौ योजनाओ की स्वीकृति मिली थी।ये योजनाएं अब पूरी की जा चुकी है।पिछले वर्ष इन योजनाओं पर 70 करोड़ रुपये खर्च किये गए थे। कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार मंजुल ने शनिवार को बताया कि विभाग द्वारा योजनाओ की स्वीकृति और राशि की उपलब्धता के बाद अब विभाग इन योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए निविदा निकालने की प्रक्रिया में जुट गया है।उन्होंने बताया कि जल्द ही योजनाओ पर कार्य शुरू होगा और हर हाल में इस वर्ष के अंत तक सभी योजनाओ को पूरा करा लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in