women-naxalites-absconding-for-15-years-arrested-in-eleven-naxalite-incidents
women-naxalites-absconding-for-15-years-arrested-in-eleven-naxalite-incidents

ग्यारह नक्सली वारदातों में 15 वर्षों से फरार महिला नक्सली गिरफ्तार

मुंगेर, 17 अप्रैल( हि.स.)। बिहार के मुंगेर, लखीसराय और जमुई जिलों में ग्यारह संगीन आपराधिक मामलों में फरार चल रही हार्डकोर महिला नक्सली प्रमिला कोड़ा को शुुुक्रवार देर रात एसटीएफ,जमालपुर और लड़ैयांटांढ़ थाना की संयुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । वह हाल के वर्षों में संगठन के काम से जम्मू-कश्मीर चली गई थीं । मुंगेर के एएसपी अभियान राज कुमार राज ने शनिवार को मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने हार्डकोर महिला नक्सली लड़ैयाकोल साहेब टोला निवासी प्रमिला कोड़ा को पुलिस थाना क्षेत्र के गोरैया गांव से बीती देर रात गिरफ्तर किया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला नक्सली संगठन के बड़े नेता अर्जुन कोड़ा और प्रवेश दा के दस्ते की सक्रिय सदस्य रही है । एएपी अभियान राज कुमार ने आगे बताया कि जिले की पुलिस आगे भी नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान जारी रखेगी । मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक और लड़ैयाटांढ़ पुलिस थाना के एसएचओ नीरज ठाकुर उपस्थित थे । हिन्दुस्थान समाचार /श्रीकृष्ण /चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in