कोरोना की थमती रफ्तार के साथ रोहतास में रोजगार मेले की तैयारी पूरी

with-the-slowing-down-of-corona-preparations-for-the-employment-fair-in-rohtas-completed
with-the-slowing-down-of-corona-preparations-for-the-employment-fair-in-rohtas-completed

आरा,27 जून(हि. स)। कोरोना की दूसरी लहर के काफी हद तक थमने के साथ ही अब रोहतास जिले में युवाओ को रोजगार देने की कवायद शुरू हुई है। कोरोना महामारी के दूसरी लहर में कोरोना के संक्रमण कम होने केे बाद पहली बार रोहतास जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोहतास जिले के डालमियानगर स्थित संयुक्त श्रम संसाधन विभाग कार्यालय में आगामी 30 जून को रोजगार मेला लगाया जाएगा। इस मेले में बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा गार्ड एवं धागा मिल हेल्पर के चयन में भाग लेने वाली संबंधित कंपनी द्वारा युवाओ को उनकी मेधा और योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान किया जाएगा। रोजगार मेले में 400 सुरक्षा गार्ड एवं 250 हेल्पर के पद पर नियुक्ति होगी। अपर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर के नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने रविवार को बताया कि कोरोना महामारी में कई युवक बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे लोगो को रोजगार की व्यवस्था कराने को ले आगामी 30 जून को कैंपस मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेला में निजी सुरक्षा गार्ड एवं धागा मिल हेल्पर के योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। सुरक्षा गार्ड के 400 पद के लिए योग्यता आठवीं, मैट्रिक एवं इंटर पास रखी गई है। योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति टाटा, धनबाद, कोलकाता, आसनसोल, सूरत व बेंगलुरु में की जाएगी। दूसरा पद धागा मिल हेल्पर का है. जिसमें 250 रिक्त पदों पर युवाओ को रोजगार दिए जाएंगे। रोजगार मेले को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in