Will revive mother Janaki's birthplace including Mithilanchal: Haribhushan Thakur
Will revive mother Janaki's birthplace including Mithilanchal: Haribhushan Thakur

मिथिलांचल सहित मां जानकी की जन्मस्थली का करेंगे पुनर्उद्धार: हरिभूषण ठाकुर

पटना, 05 जनवरी (हि.स.)। बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन गत दिनों किया गया है।अखिलेश कुमार जैन की अध्यक्षता में गठित बोर्ड में बिहार विधानसभा सदस्य और भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि मिथिलाचंल सहित मां सीता की जन्मस्थली का पुनर्उद्धार करेंगे। विस्फी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और जननेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मिथिलाचंल से मैं आता हूं। मिथिलांचल में कई धार्मिक स्थल है, जिनका विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। खासकर मां जानकी की जन्मस्थली, अहिल्या स्थान और गौतम कुंड का विकास को लक्ष्य लेकर मैं चलूंगा। भाजपा विधायक ने कहा कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड ने जिस विश्वास के साथ मुझे इसका सदस्य मनोनित किया है, उसी विश्वास पर सौ प्रतिशत खड़ा उतरूंगा। नई जिम्मेदारी से मुझे और ताकत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि धार्मिक न्यास बोर्ड मार्च 2016 से विघटित था। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद राज्य सरकार ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड का पूर्णरूपेण गठन किया है। पूर्व विधि सचिव अखिलेश कुमार जैन की अध्यक्षता में गठित बोर्ड में बिहार विधानसभा सदस्य हरिभूषण ठाकुर बचौल, बिहार विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. कालिका दत्त झा, बड़ी पटनदेवी के पुजारी विजय गिरी, सीतामढ़ी के बगही मठ के महंत शुकदेव दास जी, गया विष्णुपद मंदिर के चंदन कुमार सिंह देवचौरा, बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य डॉ. रणवीर नंदन, बिहार विधानसभा के सदस्य रत्नेश सदा तथा पटना हाईकोर्ट के सीनियर वकील गणपति त्रिवेदी को रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/हिमांशु शेखर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in