बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा

Bihar News: बिहार विधानसभा में क्यों जिंदाबाद-मुर्दाबाद पर उलझे सत्ता और विपक्ष के विधायक, जानें पूरा मामला

Bihar News: विधानमंडल के मानसून सत्र के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंगलवार को सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया।

पटना, हिन्दुस्थान समाचार। नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि भाजपा उनकी पार्टी को तोड़ना चाहती है जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा ने उन्हें पैदा किया। भाजपा के कारण वह मुख्यमंत्री बने। हमने उन्हें पांच बार मौका दिया वरना वह भी जानते थे कि उनके साथ शामिल सात पार्टियों की क्या हैसियत थी।

तेजस्वी से डर गए नीतीश

विधानमंडल के मानसून सत्र के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंगलवार को सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से डर गये हैं, इसलिए उनमें इतनी हिम्मत नहीं है कि वह तेजस्वी से इस्तीफा मांग सके। विधानमंडल के मानसून सत्र में सभापति के साथ हुई नोंक-झोंक पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सभापति ने हमसे कहा कि सदन के अंदर मुर्दाबाद नहीं कह सकते हैं। हमलोगों ने कहा कि यह हमारा अधिकार है, आप जो चाहें कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जिंदाबाद और मुर्दाबाद ही होता है।

जीतन राम मांझी हो या मेवालाल चौधरी

बता दें कि बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज विपक्षी भाजपा ने कहा है कि तेजस्वी यादव को बिना देर किए हुए इस्तीफा देना चाहिए। वो चार्जशीटेड उपमुख्यमंत्री हैं। भाजपा सदस्यों ने कहा कि इसी सरकार में जीतन राम मांझी हो या मेवालाल चौधरी हैं जब उन पर केस हुआ था तो इस्तीफा ले लिया गया था आज ऐसा क्यों नहीं किया जा रहा है। यह सवाल भाजपा के नेता संजय इस तरह की तरफ से पूछा जा रहा है।

बिना शर्त दें तेजस्वी इस्तीफा

लगातार बारिश से रेल यातायत प्रभावित हुआ। हरिद्वार के टीबड़ी क्षेत्र में रेलवे लाइन की जमीन खिसकने से रेल पटरियां टूट गई हैं। मनसा देवी पहाड़ी से आए मलबे के चलते रेलवे टनल के पास पटरियों पर भी मलबा आ गया है। ऐसे में दर्जनों ट्रेने प्रभावित हुईं।भाजपा नेता संजय सरावगी और हरी भूषण ठाकुर ने तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की है। संजय सरावगी ने कहा है कि- तेजस्वी को बिना कोई शर्त इस्तीफा देना चाहिए। यह वही मुख्यमंत्री है जो एक एफआईआर होने पर इस्तीफा ले लेते थे, लेकिन आज चार्जशीट दाखिल व्यक्ति को भी अपनी गाड़ी में घुमा रहे हैं, क्योंकि उन्हें अपनी कुर्सी बचानी है। अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग करेंगे तो फिर उनकी कुर्सी भी नहीं बचेगी इसलिए वह ऐसा नहीं कर रहे हैं। इसके आलावा भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बेचौल ने कहा कि- मुख्यमंत्री जी डर गए हैं। वह अपना संतुलन खो चुके हैं इसलिए आज वो कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। यह सीएम लोगों ने इस्तीफा लेते हैं आज जब बारी आई है तो साथ में गाड़ी में घुम रहे हैं और एक बार भी कुछ नहीं बोल रहे हैं। वो कहते हैं कि, कोर्ट में सजा का ऐलान नहीं हुआ है।

क्या कहते हैं राजद के विधायक

इस मामले में राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि, लालू सब के गुरु है। महागठबंधन में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री है। लेकिन, यूथ के आइकन तेजस्वी हैं और लालू सब के गुरु हैं। भाजपा के नेता क्या बोलते हैं और क्या कहते हैं यह आजकल सबको मालूम है, वो लोग जानबूझकर परेशान और डराने का काम कर रहे हैं, लेकिन इससे हमलोग डरने वाले नहीं है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in