ward-members-will-adopt-the-path-of-movement-for-their-rights-and-development-of-bihar-harikripal
ward-members-will-adopt-the-path-of-movement-for-their-rights-and-development-of-bihar-harikripal

अपने हक व बिहार के विकासः के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे वार्ड सदस्य:हरीकृपाल

नवादा,07 फरवरी (हि.स.)।पंचायत वार्ड सचिव संघ के जिला अध्यक्ष हरि कृपाल सिन्हा की अध्यक्षता में रविवार को महावीर मार्केट सभागार में जिले भर के वार्ड सचिवों की बैठक संपन्न हुई।जिसमें वार्ड सचिवों को विकसित बिहार का सपना साकार करने के उद्देश्य से सरकारी कर्मी का दर्जा देने ,वेतन निर्धारित करने ,नल जल योजना के अनुरक्षण का अधिकार के साथ ही अनुरक्षण राशि मुहैया कराने ,स्थायीकरण करने का सर्व सम्मत प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में उपस्थित जिले भर के पंचायत वार्ड सचिवों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हरि कृपाल ने कहा कि सरकार से अपनी मांगों का प्रस्ताव रखा जाएगा ।अगर मांगें नहीं मानी गई तो निश्चित तौर पर चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि अगर वार्ड सचिवों को विकास का पूरा अधिकार स्वतंत्र रूप से मिलने के साथ ही उन्हें स्थाई कर वेतन निर्धारित की जाती है ,तो निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विकसित बिहार का सपना साकार होगा ।अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तो जल्द ही संघर्ष समिति का गठन कर आंदोलन शुरू कर दी जाएगी। इस अवसर पर अजीत कुमार ने सभा का संचालन किया । राकेश बिहारी दांगी राजेश कुमार शर्मा सकलदेव राजवंशी शिवाला प्रसाद सुबोध कुमार आदि पदाधिकारियों ने वार्ड सचिवों को संबोधित करते हुए करो या मरो के तर्ज पर आंदोलन का संकल्प दोहराया। वार्ड सदस्यों ने पदाधिकारियों को माला पहनाकर आंदोलन में उनका समर्थन देने का भी वादा किया। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in