violent-acts-of-39didi39-exposed-in-bengal-nandkishore-yadav
violent-acts-of-39didi39-exposed-in-bengal-nandkishore-yadav

बंगाल में 'दीदी' के हिंसक कारनामों का हुआ खुलासा : नंदकिशोर यादव

पटना, 29 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद 'दीदी' के हिंसक कारनामों का खुलासा हो गया है। चुनाव के बाद हुई हिंसा के पीछे कौन लोग थे, अब खुलकर सामने आ गया है। मामले की जांच की कर रही फैक्ट फाइंडिंग समिति ने मंगलवार को रिपोर्ट सौंप दी है। नंदकिशोर यादव ने आज यहां कहा कि रिपोर्ट में बताया गया है कि चुनाव के बाद एक पार्टी विशेष के लोगों को टारगेट कर उन पर हमला किया गया। हमला करने वाले आम लोग नहीं, बल्कि पेशेवर अपराधी थे। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा कि हिंसा के दम पर राजनीति करने वालीं 'दीदी' शीघ्र ही सियासी फलक से ओझल हो जाएंगी। क्योंकि, राजनीतिक में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। 'दीदी' ने अपने कार्यकाल में बंगाल को जातीय उन्माद और हिंसा की आग में धकेल दिया है।नंदकिशोर यादव ने कहा कि रिपोर्ट में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद जो हिंसा हुई, वह पूर्व नियोजित थी। उल्लेखनीय है कि पांच सदस्यीय समिति ने मंगलवार को जांच रिपोर्ट गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी को सौंपी है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in