villages-of-bagaha-will-be-sanitized-by-performing-compound-havan---patron-of-vishwa-hindu-parishad
villages-of-bagaha-will-be-sanitized-by-performing-compound-havan---patron-of-vishwa-hindu-parishad

यौगिक हवन करके बगहा के गांवों को सेनीटाइजरेशन किया जायेगा - विश्व हिन्दू परिषद संरक्षक

बगहा,22मई(हि.स.)। कोविड- 19 की बढ़ती महामारी से निजात दिलाने के लिए बगहा पुलिस जिला के बजरंग दल इस माह 25 मई दिन मंगलवार से गांव-गांव हवन यज्ञ द्वारा सेनेटाइंजेशन करेगा। उक्त आशय की जानकारी श्री मद्भागवत अनाथ सेवा आश्रम के संस्थापक सह विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के बगहा जिला संरक्षक महात्यागी भागवत दास फलहारी बाबा ने दिया। उन्होंने शनिवार को बगहा अनुमंडल के प्रखंड बगहा एक अंतर्गत कोल्हुआ चौतरवा पंचायत के कोल्हुआ गांव स्थित श्रीमद्भागवत अनाथ सेवा संस्थान परिसर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके सर्वसम्मति से उक्त कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि वायुमंडल को प्रदुषण की खतरा से बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक- एक वृक्ष लगाना जरुरी है। जिससे भरपूर मात्रा में लोगों को आक्सीजन मिल सके ।इस अवसर पर बजरंग दल के गुडू पटेल , महेश गुप्ता , महेंद्र कुशवाहा, अनुज कुमार कुशवाहा राहुल कुमार, शिवम कुमार, कुमार, रामवृक्ष राम, ज्वाला कुमार, मुन्नवर माझी समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in