vicky-of-cucb-got-internship-in-competition-commission-of-india
vicky-of-cucb-got-internship-in-competition-commission-of-india

सीयूसीबी के विक्की को भारतीय स्पर्धा आयोग में मिला इंटर्नशिप

गया, 05 मार्च (हि.स.)। दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के विधि विभाग के छात्र ने एक बार फिर अपने विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया। जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि दसवें सेमेस्टर के छात्र विक्की कुमार का भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया) में इंटर्नशिप के लिए चयन हुआ। उन्होंने बताया कि विक्की कुमार एक महीने की इंटर्नशिप में सचीन गोयल, संयुक्त निदेशक, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के निर्देशन में कार्य करेंगे। विक्की को प्रतिष्ठित संस्थान में इंटर्नशिप का मौका मिलने पर कुलपति प्रोफेसर हरिश्चंद्र सिंह राठौर, कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह, विधि विभाग के विभागाध्यक्ष और डीन प्रोफेसर पवन कुमार मिश्रा के साथ विभाग के अन्य प्राध्यापकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। वहीं विधि विभाग के अभिभावक प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव, डॉ प्रदीप दास ने भी विक्की के मेहनत को सराहते हुए शुभकामनाएं दी है। सहायक प्राध्यापिका पूनम ने कहा कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग भारत की एक विनियामक संस्था है। विक्की को इंटर्नशिप के दौरान कई पहलुओं को जानने का मौका मिलेगा। इस संस्थान का उद्देश्य स्वच्छ प्रतिस्पर्धा को बढावा देना है ताकि बाजार उपभोक्ताओं के हित का साधन बनाया जा सके। भारत के आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए प्रतिस्पर्धा अधिनियम में प्रतिस्पर्धा आयोग की स्थापना का प्रावधान है ताकि निम्नलिखित उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in