vaish-samaj-celebrates-23rd-death-anniversary-of-former-minister-brijbihari-prasad
vaish-samaj-celebrates-23rd-death-anniversary-of-former-minister-brijbihari-prasad

वैश्य समाज ने पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की मनायी 23 वीं पुण्यतिथि

सहरसा,13 जून(हि.स.)। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष वैश्य रत्न अमर शहीद बृज बिहारी प्रसाद की 23वीं पुण्यतिथि एवं शहीद लक्ष्मेश्वर साह की पुण्यतिथि शहर के मीर टोला स्थित वैश्य कार्यालय में रविवार को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। श्रदांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह ने कहा कि 1990 के दशक के समाजिक न्याय आन्दोलन के परमवीर योद्धा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अमर शहीद बृजबिहारी प्रसाद को आज के ही दिन जून 1998 को सामंती ताकतों के गठजोड़ ने धोखे से हत्या कर दी।वैश्य समाज के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र कुमार देव एवं सेवानिवृत्त सहायक अभियंता जयप्रकाश भगत ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बिहार की छोटे-छोटे व्यवसायिक जाति ने तो अपना रखवाला खो दिया। वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता नेरश जायसवाल एवं जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि बृजबिहारी प्रसाद लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी एवं दोनों एक दूसरे की ताकत भी थे। स्व. प्रसाद पिछड़ों की हिम्मत बने और मुजफ्फरपुर विधानसभा से रघुनाथ पाण्डेय के खिलाफ विजेन्द्र चौधरी को चुनाव लड़वाया और जितवाया। स्वयं वे आदापुर से विधायक बने। बृज बिहारी प्रसाद लालू प्रसाद की सरकार में मंत्री बने। वे लगातार कई विभागों के मंत्री रहे और उर्जा मंत्री रहने के दौरान उनके द्वारा किए गए कामों को मुजफ्फरपुर और आसपास जिले की जनता आज भी याद कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in