vaccination-express-ran-in-the-city-dm-showed-the-green-signal
vaccination-express-ran-in-the-city-dm-showed-the-green-signal

शहर में दौड़ी वैक्सिनेसन एक्सप्रेस,डीएम ने दिखाई हरी झंडी

भभुआ,05 जून(हि.स.)। कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला ने नगर परिषद क्षेत्र भभुआ में टीकाकरण के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से टीकाकरण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण एक्सप्रेस द्वारा नगर क्षेत्र अंतर्गत 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए वार्डवार रोस्टर के अनुरूप सभी वार्ड में जाकर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। डीएम ने शहरवासियों से यह अपील किया कि टीका एक्सप्रेस के पास पहुंचकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार सड़क दुर्घटना में माथे पर चोट लगने से हेलमेट बचाता है, उसी प्रकार यह टीका कोरोना से बचाएगा। उन्होंने लोगों को अफवाह से बचने की अपील की। डीएम ने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को जिले में टीकाकरण की गति और बढ़ाने का निर्देश दिया। प्रशासनिक अफसरों को भी निर्देशित किया कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जाएं तथा लोगों को टीका लगवाने के प्रति प्रेरित करें। मौके पर उपविकास आयुक्त कुमार गौरव, सिविल सर्जन डॉ. मीना कुमारी, डीआरडीए निदेशक अजय कुमार, डीपीआरओ सत्येंद्र त्रिपाठी, डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल व अन्य लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in