utkarsh-of-saharsa-district-brought-785th-rank-in-bpsc-exam
utkarsh-of-saharsa-district-brought-785th-rank-in-bpsc-exam

सहरसा जिले के उत्कर्ष ने बीपीएससी परीक्षा में लाया 785 वां रैंक

सहरसा,07 जून (हि.स.)। बिहार लोक सेवा आयोग के 64 वें परीक्षा में 785 वां रेंक लाकर कुमार उत्कर्ष ने अपने ननिहाल सरडीहा सहित जिलें का नाम रोशन किया है। मूल रूप से पूर्णिया जिले के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले पिता प्रमोद कुमार सिंह एवं माता आभा सिंह के पुत्र कुमार उत्कर्ष बचपन से सहरसा में अपने नाना प्रोफेसर सत्येंद्र नारायण सिंह के सानिध्य में रहकर पढ़ाई किया। नाना सत्येन्द्र नारायण सिंह ने कहा उत्कर्ष बचपन से ही मेधावी एवं आज्ञाकारी था। उन्होंने बताया कि संत जेवियर स्कूल से दसवीं पास कर दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी करता था। उत्कर्ष के मामा ईअक्षय कुमार सिंह, अतुल कुमार सिंह एवं मामी स्वेता सिंह व मनीषा सिंह अपने भांजे के बीपीएससी परीक्षा में सफल होने पर फूले नहीं समा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in