up-government-should-take-immediate-action-in-journalist-sulabh-srivastava-murder-case-otherwise-there-will-be-agitation-sanjeev-ranjan
up-government-should-take-immediate-action-in-journalist-sulabh-srivastava-murder-case-otherwise-there-will-be-agitation-sanjeev-ranjan

पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव हत्या मामले में यूपी सरकार अविलम्ब करे कार्रवाई अन्यथा होगा आंदोलन : संजीव रंजन

आरा,17 जून(हि.स.)। भोजपुर जिले में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के जिलाध्यक्ष प्रो संजीव रंजन ने प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या की घोर निंदा करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार से हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। एबीपी गंगा न्यूज़ चैनल के प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या कर दी गयी है। इससे पूर्व सुलभ श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ को अपनी हत्या के आशंका होने पर पत्र लिख कर सूचित किया था। मामले में संज्ञान लेते हुये जीकेसी के जिलाध्यक्ष प्रो संजीव रंजन ने सुलभ श्रीवास्तव की हत्या करने के मामले को लेकर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लोगों को हर संभव मदद किये जाने की मांग उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से की है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हालिया घटनाओं में कई कायस्थों की हत्या अथवा उत्पीड़न के मामले आएं हैं। यदि न्याय न मिले तो इस का प्रतिकार न करना कायरता होगी। हम मिल कर लड़ेंगे और शासन को विवश करेंगे कि प्रतापगढ़ पत्रकार हत्याकांड के आरोपियों को अविलम्ब गिरफ्तार करके उन्हें सजा दिलाने की दिशा में योगी सरकार तत्परता दिखाए। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in