केंद्रीय मंत्री आरके सिंह कोरोना की पल पल  की जानकारी ले दिल्ली से कर रहे कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह कोरोना की पल पल की जानकारी ले दिल्ली से कर रहे कार्रवाई

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह कोरोना की पल पल की जानकारी ले दिल्ली से कर रहे कार्रवाई

आरा,26 जुलाई(हि. स.)। आरा के लोकसभा सांसद और केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह भोजपुर जिले में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर दिल्ली से नजर बनाए हुए हैं। सिंह भाजपा के जिला पदाधिकारियोंं और जिला प्रशासन से पल पल की जानकारी ले रहे हैं और कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए लगातार आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने बड़ी संख्या में मास्क और सेनेटाइजर दिल्ली से भेजवाये थे जिसे आरा संसदीय क्षेत्र के गांव - गांव तक भाजपा के मण्डल स्तर तक के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पहुंचाए थे। मंत्री आरके सिंह ने फिर एक बड़ी पहल की है । उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) नई दिल्ली के वरीय चिकित्सकोंं की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आरा के सरकारी अस्पताल के चिकित्सकोंं के साथ बैठक कराई और एम्स के वरीय चिकित्सकोंं ने कोरोना से बचाव के लिए किये जाने वाले बेहतर इलाज का प्रशिक्षण दिया । एम्स के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्छल और उनके सहयोगी चिकित्सकोंं ने भोजपुर के सिविल सर्जन और चिकित्सकोंं को कोरोना के मरीजों के इलाज की ट्रेनिंग दी है। एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर ने आरा सदर अस्पताल के एएनएम,पारा मेडिकल स्टाफ और चिकित्सको को स्वयं को सुरक्षित रखते हुए कोरोना के इलाज की ट्रेनिंग दी। उन्होंने बताया कि पीपीई किट के साथ कोरोना का इलाज करने से संक्रमण की कोई संभावना नहींं रहती। एम्स नई दिल्ली के वरीय चिकित्सकोंं से प्रशिक्षण लेने के बाद आरा और भोजपुर के चिकित्सक आरा सदर अस्पताल में रविवार से नए तरीके से कोरोना मरीजों के इलाज में जुट गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in