union-encircles-cms-over-disruption-of-railway-covid-care-center
union-encircles-cms-over-disruption-of-railway-covid-care-center

रेलवे कोविड केयर सेंटर की अव्यवस्था को लेकर यूनियन ने सीएमएस का किया घेराव

कटिहार, 08 मई (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) मजदूर यूनियन के सदस्यों ने शनिवार को स्थानीय रेलवे अस्पताल में चरमराई स्वास्थ व्यस्था को लेकर सीएमएस का घेराव किया। मजदूर यूनियन के शाखा सचिव उमाशंकर ने बताया कि अस्पताल निरीक्षण के दौरान पाया कि कोविड केयर सेंटर में रेलकर्मियों की इलाज की कोई भी समुचित तैयारी नहीं है। यहां ड्यूटी रोस्टर तक प्रॉपर नहीं था। यूनियन के सचिव ने बताया कि रेलवे अस्पताल में एडमिट होने वाले रेल कर्मियों का समुचित इलाज नहीं होने के कारण रेल प्रशासन द्वारा उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर करने की शिकायत मिली थी। जबकि वर्तमान में लॉकडाउन और कोरोना काल के दौरान एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में मरीज व उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ रेल प्रशासन द्वारा रेल अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में रेलवे कर्मचारियों के अलावा आम लोगों की भी इलाज की व्यवस्था की गई है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सीएमएस ने इसका समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन यूनियन दिया । इस अवसर पर मजदूर यूनियन के मनोज सिंह, गणेश कुमार, प्रकाश श्रीवास्तव सहित कई प्रतिनिधि गण मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in