गया में रेलवे के अनाधिकृत निर्माण को हटाया गया

unauthorized-construction-of-railway-in-gaya-removed
unauthorized-construction-of-railway-in-gaya-removed

गया, 09 फरवरी (हि.स.)। गया के लोको कॉलोनी में रेलवे की खाली पड़े भूमि पर बनी दुकानों व भवनों को तोड़ने की कार्रवाई मंगलवार से शुरू कर दी गई है। इस कार्य के लिए नगर अंचल के अंचल निरीक्षक काशिफ नवाज को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। जिनके देखरेख में करीब 50 से अधिक भवन, रेलकर्मी के आवास व दुकानों को जेसीबी मशीन के सहारे तोड़ने की कार्रवाई की गई। इसको लेकर काफी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल, आरपीएसएफ व डेल्हा थाना के बल के जवान व पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए थे। गया जंक्शन के आरपीएफ के पोस्ट कमांडर निरीक्षक अनवार शमी सिद्दीकी, उपनिरीक्षक विक्रमदेव सिंह, नरेंद्र कुमार आदि सहित विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक व रेलकर्मी मौजूद थे। बता दें कि रेल प्रशासन ने अवैध तरीके से रेलकर्मियों के आवासों में रहने वालों को आवास, आवासीय परिसर को 8 फरवरी तक खाली कर देने को लेकर नोटिस चस्पाया था। साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से सार्वजनिक सूचना भी दी जा चुकी थी। जब ये सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई।इसके बाद रेल प्रशासन ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।इस संबंध में सहायक मंडल अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.