two-killed-by-corona-in-bettiah-gmch-258-infected
two-killed-by-corona-in-bettiah-gmch-258-infected

बेतिया जीएमसीएच में दो की कोरोना से मौत, 258 संक्रमित

बेतिया, 17 अप्रैल (हि.स.)| गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में बीती देर रात दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में एक बैरिया थाना के पथरी घाट के रहने वाले है। जबकि दूसरा मृतक पूर्वी चंपारण जिला का रहने वाले थे। अस्पताल प्रशासन ने कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए दोनों के शवो को परिजनों के हवाले कर दिया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रमोद तिवारी ने शनिवार को बताया कि बेतिया के रहने वाले मृतक को गम्भीर स्थिति में लेकर परिजन शुक्रवार की देर शाम पहुंचे थे। चिकित्सकों के प्रयास के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। वहीं दूसरे मृतक मोतिहारी के रहने वाले थे। उन्हें मोतिहारी से बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया था। मोतिहारी से उन्हें शुक्रवार की देर रात जीएमसीएच के आईसोलेशन वार्ड में लाया गया। जहां उनकी मौत हो गयी। चार दिनों में मिले 656 लोग कोरोना पॉजिटिव पश्चिम चम्पारण जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है। पहले 25-30 की संख्या में लोग संक्रमित मिलते थे लेकिन पिछले चार दिनों से अचानक संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार को आई रिपोर्ट में 258 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। उन्होंने कहा कि जिले में काफी तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। जिले के सभी प्रखंड में कोरोना संक्रमित है। सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या बेतिया शहर में है। तीन अनुमण्डलों में 300 बेड की है व्यवस्था पश्चिम चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार तक जिले में कोरोना के 892 सक्रिय मामले है। इनको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरी तैयारी कर रखी है। जीएमसीएच में 120 बेड का कोविड वार्ड पहले से कार्यरत है। इसके अलावे जिले के तीनों अन्य जगहों पर 100-100 बेड का अस्पताल बनकर तैयार है। वहां पर चिकित्सक व पारा मेडिकल की टीम तैनात कर दी गई। बेतिया के जीएनएम स्कूल में 100 बेड वाले अस्पताल की व्यवस्था की जा चूकी है। इसके अलावे बगहा व नरकटियागंज में भी कोविड के मरीजों के मद्दे नजर स्वास्थ्य सुविधाएं तैयार करके रखी गई है। फिलवक्त जिले में मात्र 19 मरीज अस्पताल में भर्ती है। जिनका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। सीएस ने कहा कि फस्ट लाईन की सभी दवाईयां उपलब्ध है। 117 कंटेनमेंट जोन बनाए गए है। वहां मरीजों को दवा दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in