two-dozen-railwaymen-corona-infected-in-saharsa-one-dead
two-dozen-railwaymen-corona-infected-in-saharsa-one-dead

सहरसा में दो दर्जन रेलकर्मी कोरोना संक्रमित,एक कि मौत

सहरसा,27अप्रैल(हि.स.)। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से निबटने के लिए सरकार द्वारा अनेकानेक प्रयास किये जा रहे हैं।जिसमें रेल की अहम भूमिका है।रेलकर्मियों द्वारा जान जोखिम में डाल दिन रात रेलयात्रियों की सुविधा के लिए कार्यरत हैं। रेल सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार कोरोना के कारण वाणिज्य अधिकारी आर के मिश्र का निधन हो गया है।वही रेल चिकित्सक, डीसीआई सहित लगभग दो दर्जन रेलकर्मी कोरोना पोजिटिभ हुए। जिनका होम आइसोलोशन में इलाज चल रहा है ।रेल चिकित्सक डाॅ अनिल कुमार ने बताया कि रेलकर्मियों का वैक्सीनेशन कराया गया है।उन्होने बताया कि मै स्वयं कोरोना पोजिटिभ हूँ तथा होम आइसोलोशन में हूँ। अभी तक लगभग बीस लोगों के रिपोर्ट मिली है। जिसमें से आठ लोगों का नेगेटिभ रिपोर्ट आ चुका है । उन्होने बताया कि कोरोना पोजिटिव रेलकर्मियों की संख्या बढ भी सकती है ।उन्होने बताया कि वाणिज्य अधिकारी श्री मिश्र का इलाज के बाद नेगेटिभ हो चुके थे। लेकिन दूसरी लहर ने उन्हें लील लिया ।रेल चिकित्सक श्री कुमार ने सभी रेलकर्मियों को सतर्क एवं सुरक्षित रहने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक के साथ ही मास्क, सैनिटाइजर तथा सामुदायिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया । हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in