twenty-people-die-in-suspicious-condition-in-dhumnagar-panchayat-villagers-demand-sanitation-with-corona-test
twenty-people-die-in-suspicious-condition-in-dhumnagar-panchayat-villagers-demand-sanitation-with-corona-test

धूमनगर पंचायत में बीस लोग संदिग्ध स्थिति में मरें,ग्रामीणों ने कोरोना टेस्ट के साथ सैनिटाइजेशन की मांग की

बगहा, 23मई(हि.स.)। बिहार में पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज प्रखंड के धूमनगर पंचायत स्थित बारवा,जमुनिया,धूमनगर,गदियानी सहित अन्य गांवों में कोरोना के दर्जनों मरीज मिल चुके हैं। वहीं संदिग्ध स्थिति में करीब बीस लोगों की मौत हो चुकी है। मुखिया पुत्र नेसार अंसारी बताते हैं कि अब तक इन इलाकों में करीब 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, इलाके में लगातार हो रही मौतों से दहशत का माहौल है। लोग बेवजह घर से बाहर नहीं निकल रहें हैं, जबकि ग्रामीण राजेश ठाकुर बताते हैं कि कई लोग सर्दी,खांसी,बुख़ार से पीड़ित है, लेकिन अस्पताल में कुव्यवस्था के डर से लोग अस्पताल की रुख नही कर रहें है। उन्होंने कहा कि बीते बीस दिनों के अंदर 20 लोगों की मौत हुई है।इसमें आधा दर्जन से अधिक वृद्ध की मौत सांस लेने में परेशानी को लेकर हुई है।ग्रामीण बताते है कि तीन लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जबकि बीडीओ सतीश कुमार कोरोना से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि कर रहें हैं। ग्रामीण जितनारायण बताते हैं कि मरने वाले लोगों में कोरोना के तमाम लक्षण देखे गये हैं। लगातार हो रही संदिग्ध मौत के बाद भी सरकारी स्तर पर गांव में कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक गांवों में सैनिटाइजेशन तक नहीं कराया गया है। मास्क भी गिने चुने लोगों के बीच वितरित किया गया है।बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि धुमनगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि से पता किया गया तो, उन्होंने बताया कि कुछ लोगों की स्वभाविक मृत्यु हुई है लेकिन कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि धुमनगर पंचायत में मास्क का वितरण कर दिया गया है तथा जितने भी सार्वजनिक स्थल है, उस जगह को जल्द ही सेनिटाइज किया जायेगा। साथ ही लोगों से दूरी बनाते हुए मास्क,सेनिटाइजर का प्रयोग करने की लगातार सलाह दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in