tmc-is-making-fun-of-democracy-in-west-bengal-abvp
tmc-is-making-fun-of-democracy-in-west-bengal-abvp

पश्चिम बंगाल में टीएमसी कर रही है लोकतंत्र के साथ भद्दा मजाक : अभाविप

बेगूसराय, 24 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हिमांशु शेखर ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ता एवं गुंडों के द्वारा हत्या, लूट, अपरहण एवं आगजनी का खेल शुरू किया गया है। टीएमसी के इस अराजक एवं अमानवीय कृत्य को राज्य सरकार के लचर कानून व्यवस्था का भी भरपूर सहयोग मिला। राज्य सरकार के अधीन की पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने यह बातें पश्चिम बंगाल में हो रहे हिंसा को लेकर 'रक्तरंजित बंगाल का सच' विषय पर गूगल मीट द्वारा आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कहीं। सेमिनार को राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन, पश्चिम बंगाल के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हिमांशु शेखर, बिहार के संगठन सह मंत्री अजीत उपाध्याय, बेगूसराय से पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार, विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार, विभाग संयोजक कन्हैया कुमार, जिला प्रमुख मुकेश कुमार एवं जिला संयोजक आलोक कुमार ने भी संबोधित किया। सेमिनार को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हिमांशु शेखर ने कहा कि विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता, पुरुष, महिला एवं बच्चों के साथ मारपीट, हत्या, बलात्कार जैसा घिनौना काम किया गया। चुनाव से लेकर अभी तक सैकड़ों कार्यकर्ता की हत्या हुई जो कि राष्ट्रवादी विचार एवं परिवार के थे। चुनाव के बाद हिंसा में भाजपा एवं विचार परिवार के 24 कार्यकर्ता की हत्या एवं दो हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को शारीरिक नुकसान पहुंचाया गया। दस हजार से अधिक कार्यकर्ता एवं समर्थक डर के मारे अपने घर छोड़कर पड़ोसी राज्य में शरण लिए हुए हैं। चुनाव के बाद टीएमसी को वोट या समर्थन नहीं करने वाले पर जानबूझ कर हमला किया जा रहा है, डर का माहौल बनाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के लोकतंत्र के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है, पुलिस का राजनीतिकरण हो चुका है, पुलिस प्रशासन राज्य सरकार के इशारे पर काम कर रही है। सेमिनार को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अभिव्यक्ति के आजादी की बात करने वाले पश्चिम बंगाल के मामले पर खामोश बने हुए हैं। टीएमसी के गुंडों द्वारा नंगा नाच किया जा रहा है, हत्या, लूट, महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है। लेकिन अभी तक कोई पुरस्कार वापस करने वाले गैंग कुछ नहीं बोल रहे हैंं, लोकतंत्र की दुहाई देने वालेे भी कुछ नहीं बोल रहे हैं। छात्रों एवं युवाओं को आगे आकर ऐसे दोहरी मानसिकता वाले चेहरे को समाज के सामने लाना पड़ेगा। पश्चिम बंगाल की हिंसा के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार एवं जिला प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर अभियान चलाया जाएगा। कॉलेज कैंपस में सेमिनार, संगोष्ठी, जन जागरण अभियान, पर्चा वितरण एवं पुस्तक वितरण समेत कई अन्य कार्यक्रम किए जाएंगेे। जिससे कि पश्चिम बंगाल में संविधान की उड़ाई जा रही धज्जियों का सच समाज के सामने आ सके। पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर वोट बैंक के लिए कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टी इस तरह के हिंसा का समर्थन कर रही हैै, उसका भी चेहरा समाज के सामने उजागर किया जाएगा। संचालन प्रदेश मंत्री लक्ष्मी कुमारी ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in