three-micro-containment-zones-created-to-prevent-corona-infection-from-growing
three-micro-containment-zones-created-to-prevent-corona-infection-from-growing

कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकथाम के लिए तीन माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाए गए

किशनगंज 22 मार्च (हि.स.)।किशनगंज जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकथाम के लिए तीन माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है ,जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष सह जिलाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घरेलू सात घरेलू और सात प्रवासी लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसमें जिले के पोठिया ,दिधलबैंक एवं ठाकुरगंज ग्रामीण क्षेत्रों में एक-एक और तीन सदर शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।इन सभी को होम आइशोलेशन किया गया है तथा जो दो केश दुसरे जिले की संक्रमण की पुष्टि हुई है उन्हें महेशबथना के आइशोलेशन सेन्टर में इलाजरत है। डी एम ने जिला के लोगों से फिर अपील की है कि सभी कोविड-19 प्रोटोकोल का बखूबी सख्ती से पालन करें । अन्यथा कड़ी कार्रवाई भी हो सकती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in