तीन कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, तीन खोखा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

three-criminals-arrested-with-three-pistols-four-live-cartridges-two-mobiles-three-kiosks
three-criminals-arrested-with-three-pistols-four-live-cartridges-two-mobiles-three-kiosks

बगहा, 02 जून(हि.स.)। आधा दर्जन से ऊपर लूट कांड के आरोपी रंजन सिंह गिरोह के एक कुख्यात अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम चंपारण के साठी थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार की है। पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए आगे बताया है कि गिरफ्तार अपराधी का नाम मोहम्मद कासिम अंसारी उम्र 38 वर्ष, पिता फर्दे अंसारी, गांव सिरसिया, थाना साठी का रहनेवाला है।जिला के बलथर थाना के दो कांड़ में और योगापट्टी नवलपुर ओपी के एक कांड संख्या में यह आरोपित है।तीनों कांड में धारा 392 भादवि का यह मुजरिम है। इसकी उपस्थिति की जानकारी मिलने पर एक टीम गठित की गयी। टीम में साठी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक उदय कुमार थानाध्यक्ष एवं सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी और रिजर्व गार्ड शामिल थे।पुलिस इसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद की है। उन्होंने आगे बताया कि 31 मई के दिन लौरिया कैथवलिया रोड में सिहोरवा टोला के पास से एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1लाख77 हजार 20 रुपया लूटे गए अपराधियों को पुलिस टीम ने छापेमारी करके बेतिया के चूहरी पाठक टोला निवासी गोलू पाठक के घर पर गोलू पाठक को गिरफ्तारी है। गोलू पाठक के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, तीन खोखा बरामद की है। वही गोलू पाठक का दूसरा साथी लगुनाहा कोठी स्थित मोहित कुमार को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद की है। पुलिस इस संदर्भ में लगातार छापेमारी कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in