three-anms-suspended-for-uploading-incorrect-reports-in-heat-coved-app
three-anms-suspended-for-uploading-incorrect-reports-in-heat-coved-app

हीट कोविड एप में गलत रिपोर्ट अपलोड करने पर तीन एएनएम निलंबित

दरभंगा, 27 मई (हि.स.) अम्बेडकर सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ.त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में टीकाकरण की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र में वहाँ के जन प्रतिनिधि एवं प्रभावशाली व्यक्तियों के माध्यम से लोगों को टीका लेने हेतु प्रोत्साहित करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन स्थलों पर टीकाकरण एक्सप्रेस को जाना है, वहां एक दिन पहले लोगों के बीच सूचना रहे कि वहाँ कितने बजे से टीकाकरण किया जाएगा। एक वाहन कई गांवों में भ्रमण कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मतदाता सूची से भी सहायता ली जा सकती है। यास चक्रवात के मद्देनजर सभी कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त संख्या में जनरेटर रखने का निर्देश दिया गया ताकि किसी मरीज का इलाज बाधित न हो सके। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कोविड केयर सेंटर को छोड़कर शेष कोविड केयर सेंटर के चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी जाए तथा सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 28 मई से पूर्णतः चालू कर दिया जाए। वहाँ मरीजों को परेशानी हो रही है। उन्होंने सिविल सर्जन को स्वयं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बीडीओ जीविका एवं आईसीडीएस को सम्मिलित करें। जीविका दीदी पहले खुद टीका ले लें और अपने क्षेत्र के सभी लोगों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने हीट कोविड एप्प में गलत रिपोर्ट अपलोड करने वाली तीन एएनएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का सिविल सर्जन को निर्देश दिया। ए ई एस(चमकी बुखार) को लेकर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत दिए गए वाहनों को पंचायत वार टैग किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in