three-affected-by-diarrhea-in-kaimur-15-investigations
three-affected-by-diarrhea-in-kaimur-15-investigations

कैमूर में डायरिया से तीन आक्रांत,15 की हुई जांच

भभुआ,27 जून(हि स)। कैमूर में भारी बरसात के बाद डायरिया ने दस्तक दे दिया है। जिले के दुर्गावती प्रखण्ड के भेरिया गांव में रविवार को डायरिया से तीन मरीज अक्रांत हो गए । जांच के लिए पहुंची मेडिकल टीम ने पंद्रह लोगों की स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी । मिली जानकारी के अनुसार भेरिया गांव की मीरा देवी, रानी गुप्ता और शिखा सिंह डायरिया से आक्रांत हो गई । ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पीएचसी प्रभारी एस के मांझी को दी । पीएचसी प्रभारी के निर्देश पर मेडिकल टीम गठित कर भेरिया गांव रवाना हो गई । मेडिकल टीम ने आक्रांत सभी मरीजों को एम्बुलेंस से पीएचसी लाकर इलाज किया व गांव के पन्द्रह लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर जरूरी दवा उपलब्ध करायी । चिकित्सकों ने बताया कि डायरिया के मरीज न बढ़े इसके लिये जरूरी एहतियात बरतने के लिये लोगों को बताया गया है । मौके पर चिकित्सक डॉ सुरेंद्र यादव, बृज नंदन कुमार, एएनएम प्रेमशिला कुमारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in