three-acres-of-valmiki-vyaghar-project-are-always-out-of-the-woods
three-acres-of-valmiki-vyaghar-project-are-always-out-of-the-woods

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के तीन एकड़ सदा बहार जंगल जलकर खाक

बगहा, 30अप्रैल(हि.स.)। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र स्थित जट्टाशंकर परिसर के कक्ष संख्या टी-2 के जंगल में अज्ञात कारणों से आग लगने से लगभग तीन एकड सदाबहार जंगल जलकर राख हो गयी है।जिससे लाखों की क्षति हुई है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेज पछिया हवा के कारण आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाने में वनकर्मियों एवं फायर वाचरों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आग लगने से छोटे-बड़े पेड़ - पौधे जहां जले। वहीं जंगली जानवरों को भागते हुए देखा गया। घटना की पुष्टि करते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है कि वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे जटाशंकर वन परिसर के जंगल में कतिपय तत्वों ने आग लगा दिया है।तेज हवा के कारण जंगल धू -धू कर जल रहा था। आग लगने की सूचना पर वनकर्मी और फायर वाचरो की टीम को आग बुझाने के लिए भेजा गया । रेंजर ने आगे बताया कि वनकर्मियों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in