this-budget-is-the-result-of-the-foundation-of-self-reliant-india-and-the-visionary-policy-of-pm-modi-rituraj-sinha
this-budget-is-the-result-of-the-foundation-of-self-reliant-india-and-the-visionary-policy-of-pm-modi-rituraj-sinha

आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद और पीएम मोदी की दूरदर्शी नीति का परिणाम है यह बजट : ऋतुराज सिन्हा

आरा,2 फरवरी(हि. स.)।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय युवा नेता एवं फिक्की के पब्लिक सेक्युरिटी इंडस्ट्री(पीएसआई) कमिटी के चेयरमैन ऋतुराज सिन्हा ने देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद बताया है। ऋतुराज ने मंगलवार को आम बजट का स्वागत करते हुए इसे कोरोना की मंदी से निकलकर देश को विकास की ओर ले जाने वाला बजट बताया । उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में बनाया गया नए भारत का नया बजट है, जिससे देश को एक नई आर्थिक उड़ान मिलेगी। इस बजट के दूरगामी परिणाम होंगे और नए आर्थिक ढांचे का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद रखने वाला बजट है और इस बजट से सिर्फ एक साल के वित्तीय बजट से होने वाले लाभ ही नहींं होंगे बल्कि इस बजट का दूरगामी प्रभाव होगा और कई सालों तक देश के विकास और अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। कोरोना काल मेंं भारत की अर्थ व्यवस्था में आई गिरावट के बावजूद वित्तीय वर्ष 2021-22 का यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और नीति का परिणाम है और इस बजट से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। अमेरिका,रूस,जर्मनी, इंग्लैंड आदि कई विकसित देशों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इन देशों में भी वहां की सरकारों की स्पष्ट नीति है कि कारोबार चलाने की जिम्मेदारी निजी इंटरप्राइजेज की है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से जुड़े क्षेत्रोंं को छोड़कर अन्य कई क्षेत्रों का निजीकरण करके देश की अर्थ व्यवस्था को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।रेल और जहाज जैसे क्षेत्रों का निजीकरण कर देश को विकास की श्रेणी में तेजी से आगे लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश पीएम मोदी के विकास कार्योंं के साथ है । यही वजह है कि देश मेंं कोरोना काल के बावजूद आयकर जमा करने वालोंं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि भारत घरेलू उत्पादों का देश मेंं ही उत्पादन कर खुद को दुनिया का बड़ा बाजार बनाएगा ।इस बजट में ऐसे कई कदम उठाए गए हैंं जिसका दूरगामी परिणाम होगा। विपक्ष के प्रतिकूल बयानों के सवाल पर ऋतुराज ने कहा कि विपक्ष थका और हारा हुआ है।चुनाव दर चुनाव जनता उसे जवाब दे रही है और विपक्ष देश के सामने बहुत कमजोर स्थिति में खड़ा है। देश की जनता पीएम मोदी के विकास मॉडल के साथ खड़ा है और देश मेंं भारतीय जनता पार्टी लगातार अपनी जड़ें मजबूत करती जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in