there-was-a-crowd-on-the-banks-of-the-ganges-on-butt-savitri-puja
there-was-a-crowd-on-the-banks-of-the-ganges-on-butt-savitri-puja

बट -सावित्री पूजा पर गंगा तटो पर रही भीड़

बक्सर,10 जून (हि.स. )। बट -सावित्री पूजा को लेकर अहले सुबह से ही सुहागन महिलाओं में बट वृक्ष परिक्रमा की होड़ सी दिखी | यह आलम शहर से लेकर ग्रामांचलो तक रही |पूर्वांचल के परम्परा के तहत आज के दिन सुहागन महिलाए सुहागन जोड़े के दीर्घायु होने के लिए उपवास रखकर कच्चे धागे से बट वृक्ष की परिक्रमा करती है |पूर्वांचल में लोक मत यह है कि बट वृक्ष के प्रत्येक फेरे लगाने से पति के कष्टों का निवारण होता है | बट -सावित्री पूजा को लेकर सुहागन महिलाओं की भीड़ गंगा तटो पर सुबह से ही थी |महिलाए स्नान करने के बाद कलश में जल लेकर अपने गन्तब्य पर निर्धारित बट वृक्ष पर जलाभिषेक कर कच्चे धागे समेत बृक्ष कि परिक्रमा की |इस दौरान भगवान विष्णु की अराधना करते हुए बॉस से बने पंखो का दान भी किया गया |लाकडाउन खुलते ही बट सावित्री पूजा को लेकर बीते कल बुद्धवार के दिन बॉस से बने पंखो कि खूब विक्री हुई | हिन्दुस्थान समाचार /अजय मिश्रा /चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in