there-is-a-race-to-get-old-age-pension-in-a-fake-way-in-nalanda
there-is-a-race-to-get-old-age-pension-in-a-fake-way-in-nalanda

नालंदा में फर्जी तरीके से वृद्धापेंशन लेने की लगी होड़

बिहारशरीफ, 30 जून (हि स.)। बिहार प्रांत के नालंदा जिले में फर्जी तरीके से अधेड़ का प्रमाण पत्र बनवाकर केंद्र व राज्य सरकार की प्रायोजित योजना वृद्धापेंशन योजना का लाभ लेने की होड़ लगी है. इस बात का खुलासा पंचायत सर्वे के दौरान पंचायत सेवक ने जिलाधिकारी व अनुमंडलीय पदाधिकारी के समक्ष किया. इन द्वीप पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत दस्तावेज में दर्शाया गया है कि कम उम्र के लोग अधिक उम्र दर्शा कर बैंक से वृद्धापेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं वहीं वास्तविक लाभुक इन लाभकारी योजनाओं से वंचित हो जा रहे हैं जबकि इन लाभकारी योजना को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रधान का अहम फैसला माना जाता है. बिहार में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है जिसमें भावी प्रत्याशी जिते प्रतिनिधि के कार्यकलापों का विस्तृत व्यौरा जनता के समक्ष रख रहे हैं जिसमें वृद्धापेंशन, समाजिक सूरक्षा पेशन के साथ साथ इंदिरा आवास योजना में बहुत बड़ी गड़बड़ झाला किया गया।प्रशासनिक महकमों में उस समय भूचाल आ गया जहाँ फर्जी तरीके से वृद्धापेंशन योजना और इंदिरा आवास योजना का लाभ सैकड़ों लोग ले रहे है. नालंदा के जिलाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद ने इस बिंदु को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को उच्चस्तरीय निष्पक्ष जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने व दोषियों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी किया है. इस आशय का खुलासा और समाचार की पार्टी हिलसा के अनुमंडलीय पदाधिकारी ने की है. बताया जाता है कि नालंदा जिला में पंचायत चुनाव दसवे चरणमें कराये जाने की कवायद चल रही है. हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in