there-is-a-decline-in-the-number-of-corona-infected-patients-in-the-district
there-is-a-decline-in-the-number-of-corona-infected-patients-in-the-district

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्यां में आ रही है गिरावट

सहरसा,24 मई(हि.स.)। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लगातार जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति पर वीडियो के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं।इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी ने विडियो संदेश के माध्यम से की स्थिति की जानकारी जिलेवासियों को दी। उन्होंने कहा कि रविवार को 43 नये संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 137 कोरोना संक्रमण के वैसे मरीज जो होम आइसोलेशन सहित जिले के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटरों में इलाजरत थे स्वस्थ्य हो चुके हैं।उन्होंने कहा कि 31 लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए उच्च संस्थानों में रेफर किया गया है।साथ ही जिले में अब तक कोरोना की दूसरी लहर में नौ मार्च से अबतक कुल 59 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अबतक 9632 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। जिनमें से अबतक 8901 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव कोविड मामलों की संख्या 641 है। जिनका इलाज होम आइसोलेशन सहित कोविड केयर सेंटरों में चल रहा है। कुल एक लाख 34 हजार 917 टेस्ट किये गये हैं।जिसमें से 7.14 प्रतिशत लोग पोजिटिव पाये गये हैं।जिले में कुल सक्रिय कंटेनमेंट जोन 87 हैं। जिसमें 66 शहरी क्षेत्र में तथा 21ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। जिले के कोविड टीकाकरण के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा की जिले में अब तक 149625 लोगों को पहला डोज तथा 32647 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है। रविवार को 1609 लोगों को प्रथम डोज एवं 31 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है।जिनमें 18 से 44 आयुवर्ग के 1435 लोगों का टीकाकरण किया गया है।उन्होंने कहा जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हुआ है लेकिन अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। अभी भी भीड़ भाड़ में अनावश्यक नहीं जाना, समाजिक दूरी का पालन करना, मास्क का प्रयोग करना जरूरी होने के साथ प्रासंगिक है। उन्होंने कहा पंचायत स्तर पर किये जा रहे कोविड टेस्ट स्थलों सहित जिले में जारी कोविड टीकाकरण सत्र स्थलों पर कोविड नियमों खासकर समाजिक दूरी के नियमों का पालन जरूर करें, जिससे भीड़-भाड़ की स्थिति न हो। सुगमता पूर्वक इन स्थानों पर कार्यरत टीकाकर्मी एवं टेस्ट कर रहे स्वास्थ्यकर्मी कार्यों का निष्पादन कर सकें।उन्होंने जिलेवासियों से सचेत, सतर्क एवं सावधान रहने की अपील कर कहा कि व्यक्तिगत सावधानी एवं अनुशासन बनाये रखना जरुरी है। आने वाले दस-पन्द्रह दिनों तक इसी प्रकार सहयोग मिलते रहे तो हम और भी बेहतर स्थिति में होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in