the-water-level-of-the-border-mountain-rivers-increased-the-village-became-an-island
the-water-level-of-the-border-mountain-rivers-increased-the-village-became-an-island

सीमावर्ती पहाड़ी नदियों का बढ़ा जलस्तर, गांव बना टापू

बेतिया, 15 जून (हिस)।भारत नेपाल के सीमावर्ती इलाके में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है, जिससे दर्जनों गाँवो में कटाव हो रहा है। कई गाँवो पर कटाव का खतरा भी बढ़ गया है। पन्डई नदी के कटाव से महान स्वतंत्रता सेनानी पं. राजकुमार शुक्ल व उनके सहयोगी सन्त राउत की प्रतिमा मुरली भरहवाँ में कटाव के कगार पर पहुंच गया है तथा गांव पर कटाव का खतरा भी बढ़ने लगा है। तेज हवा व लगातार बारिश से जन-जवन अस्त-ब्यस्त हो गया है। पन्डई नदी के कटाव से मंझरिया पंचायत का बलुआ गांव भी अब प्रभावित होने लगा है। गौनाहा पंचायत की मुखिया जमीला खातून बताती है कि हड़बोड़ा नदी में आई बाढ़ के कारण मंगुराहां नयका टोला गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया हैं, जबकि हरपुर गांव जो हड़बोड़ा नदी से तीन ओर से घिरा है , टापू में तब्दील हो गया है। रूपवलिया मुखिया दिलीप दिसवा व वार्ड सदस्य कपूर चंद महतो बताते है कि हड़बोड़ा नदी में आई बाढ़ के कारण हरकटवा वे रूपवलिया गांव पूरी तरह प्रभावित हो गया है तथा गांव पर कटाव का खतरा भी बढ़ गया है। पूरे गांव के लोग कटाव के डर से सहमे हुए है। रूपवलिया नयका टोला उरांव बस्ती में बाढ़ का पानी घुस जाने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है, जिससे लोगो को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गांगुली नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण शेरपुर व टहकौल गांव पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे ही कटहा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मरजदी और मरजादपुर गांव के बीच का अप्रोच पथ बह गया है, जिससे दोनों गांव का सम्पर्क एक दूसरे से कट गया है तथा आवागमन बन्द हो गया है। विदित हो कि पिछले वर्ष भी यह अप्रोच पथ बह गया था,जिसे ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाया था। पुनः वह अप्रोच पथ बह गया है। उक्त नदी के कटाव से पिराड़ी गांव भी अब कटने लगा है। जबकि कटहा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण सिठ्ठी वे जगन्नाथपुर गांव भी अब कटाव के कगार पर पहुंच गया है। द्वादह नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण सोनबरसा,धुमनी, परसा, हरदी शाहजहांपुर व हौदा-डुमरा गांव कटाव के कगार पर है। हौदा-डुमरा में स्थित ईदगाह, मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय भी अब द्वादह नदी के कटाव पर है। गौनाहा प्रखण्ड प्रमुख सुदामा पासवान बताते है कि हड़बोड़ा नदी में आई बाढ़ के कारण गौनाहा पंचायत का हरपुर गांव, महुई पंचायत का धुमनी परसा गांव व माधोपुर तथा भीतिहरवा पंचायत का मरजदी-मरजादपुर गांव अब टापू में तब्दील हो गया है। विदित हो कि हड़बोड़ा नदी में आई बाढ़ के कारण माधोपुर बैरिया गांव तथा पोहरा लछनौता गांव कटाव का शिकार हो रहा है। जबकि बजड़ा मुखिया जयप्रकाश महतो बताते है कि डोहरम नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बनबैरिया, बजड़ा तथा बरवा गांव का कटाव होना शुरू हो गया है। इधर सीओ अमित कुमार का कहना है कि नदियों की बढ़ रही जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in