the-volunteers-of-the-sangh-have-shown-public-support-by-cooperating-with-the-people-prof-rakesh-sinha
the-volunteers-of-the-sangh-have-shown-public-support-by-cooperating-with-the-people-prof-rakesh-sinha

संघ के स्वयंसेवकों ने लोगों का सहयोग कर दिखायी है जनपक्षधरता : प्रो. राकेश सिन्हा

बेगूसराय, 30 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरा होने के अवसर पर रविवार को एकसाथ व्यापक पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी अपनी सबसे निचली इकाई बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। वहीं, संघ परिवार से जुड़े अनुषंगी संगठन विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समेत अन्य संगठन द्वारा भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए कर रहे हैं। इस अवसर पर जिले भर में भाजपा कार्यकर्ता लोगों के बीच बड़े पैमाने पर मास्क का वितरण कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा अपने सभी प्रखंड स्तरीय सांसद प्रतिनिधि मास्क उपलब्ध कराया गया है। जबकि, बेगूसराय निवासी राज्यसभा सदस्य और आरएसएस विचारक प्रो. राकेश सिन्हा ने बेगूसराय के साथ ही समस्तीपुर और खगड़िया के लोगों के बीच वितरण के लिए मास्क के अलावा अन्य चिकित्सा उपकरण तथा इम्यूनिटी बूस्टर भी उपलब्ध कराया है। प्रो. राकेश सिन्हा कहा कि मदन मोहन मालवीय जी ने मंत्र दिया था कि समाज के लिए चादर फैलाइए और संसाधन स्वयं आप तक पहुंचता है। 1925 से संघ ने समाज मंत्र अपने स्वयंसेवकों में कूट-कूट कर भर दिया है। कोविड संकट से उबरने में हजारों लोगों ने समाज के लाखों लोगों का सहयोग प्राप्त कर जनपक्षधरता दिखायी है। ऐसे तो सेवा, दान और सहयोग भारत का मूल पिंड ही है। यह गुरुद्वारा से लेकर मंदिर, छोटे-छोटे अनाम संगठनों और स्वतंत्र चित्त के व्यक्तियों के कार्य और व्यवहार में साफ दिखता है। विनोब जी ने कहा था सब धन गोपाल का और डॉ. हेडगेवार जी ने लिखा था 'समर्थ रामदास को अपने लिए कुछ भी नहीं चाहिए था।' उन्होंने बताया कि भाजपा के सेवा ही संगठन के तहत बिहार के तीन जिलों बेगूसराय, खगड़िया और समस्तीपुर के लिए एक लाख डिटॉल साबुन, दस हजार मास्क, पांच सौ थर्मामीटर, एक सौ ऑक्सीमीटर, पांच सौ च्यवनप्राश, तीन सौ स्ट्रीमर्स (भाप लने की मशीन) एवं 11 ऑक्सीजन कॉस्ट्रेटर आदि भिजवाया। बेगूसराय के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने पदाधिकारियों के साथ व्यवस्था के तहत प्राप्त किया तथा सभी जगह इस का वितरण किया जा रहा है। वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि सांसद प्रो. राकेश सिन्हा के सौजन्य से भेजे गए तमाम सामग्री का वितरण भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मंडल तथा मंच मोर्चा स्तर पर एवं विचार परिवार के अन्य संगठन वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिन्दू परिषद, समरसता मंच, गंगा समग्र, क्रीड़ा भारती, स्वदेशी जागरण मंच एवं भारतीय मजदूर संघ आदि के द्वारा पूरे जिले में जरूरत के हिसाब से वितरण किया जाएगा। लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों, टीकाकरण, जांच एवं अन्य विषयों की जानकारी तथा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। दूसरे लॉट में करीब एक सौ ऑक्सीजन कॉस्ट्रेटर आने की उम्मीद है जो जिले के विभिन्न अस्पताल में दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in