the-tricolor-will-wave-gracefully-on-republic-day-will-follow-corona-protocol
the-tricolor-will-wave-gracefully-on-republic-day-will-follow-corona-protocol

गणतंत्र दिवस पर शान से लहराएगा तिरंगा, होगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

बेगूसराय, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य समारोह गांधी स्टेडियम में होगा, जहां कि सुबह नौ बजे डीएम अरविन्द कुमार वर्मा झंडोत्तोलन करेंगे। परेड में सीआईएसफ, बीएमपी-आठ, सैप, डीएपी, होमगार्ड एवं अग्निशमन विभाग का एक-एक प्लाटून शामिल होगा। पूर्वाभ्यास एनसीसी कैडेट को भी कराया गया था, लेकिन कोरोना गाइडलाइन के कारण अब एनसीसी के कैडेट परेड में शामिल नहीं होंगे। समारोह को लेकर गांधी स्टेडियम को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, मंच निर्माण और बैरिकेटिंग का कार्य अंतिम चरण में है। दोपहर में प्रशासन एवं नागरिक एकादश के बीच होने वाले मैच को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है। गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत सुबह 7:30 बजे हो जाएगी। जिसमें शहीद स्मारक समेत सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद नौ बजे गांधी स्टेडियम में, 10:05 बजे समाहरणालय में, 10:25 बजे गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में तथा 11:35 बजे महादलित टोला में डीएम द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। एसपी ऑफिस में 10:15 बजे एसपी अवकाश कुमार, जिला परिषद कार्यालय में 10:35 बजे जिला परिषद अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी, विकास भवन में 10:40 बजे डीडीसी सुशांत कुमार झंडोत्तोलन करेंगे। पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में डीआईजी राजेश कुमार 10:50 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। स्टेडियम का उत्तरी गेट महिलाओं तथा पूर्वी गेट पुरुषों के प्रवेश के लिए सुरक्षित किया गया है, जहां की अधिकतम दो सौ लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है, सुरक्षा के लिए स्टेडियम के सभी गेट पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बरौनी रिफाइनरी, नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन बरौनी समेत अन्य सभी केंद्रीय कार्यालय, राज्य सरकार के कार्यालय एवं निजी संस्थानों में भी समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी जगह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए कम से कम लोगों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया जाएगा। जिला प्रशासन समेत तमाम जगहों पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in