गौशाला गली से निकाली गयी निशान शोभायात्रा

the-trail-procession-removed-from-gaushala-street
the-trail-procession-removed-from-gaushala-street

लखीसराय, 24 जनवरी (हि.स.)।लखीसराय शहर की पुरानी बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। श्याम मंदिर समिति के तत्वधान में शहर के बाजार गौशाला गली से गाजे-बाजे के साथ निशान शोभा यात्रा निकाली गयी। इसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्याम भक्तों ने हिस्सा लिया। निशान शोभा यात्रा निकलने से पहले भक्तों ने विधि विधान के साथ निशान की पूजा की। जिसके बाद सभी लोग निशान को हाथ में लेकर खाटू नरेश की जय हो राधे कृष्ण की जय घोष करते हुए पैदल चलकर पुरानी बाजार स्थित श्याम मंदिर पहुंचे। निशान शोभायात्रा में श्याम प्रभु खाटू नरेश की जय कारा लगाते हुए नगर भ्रमण करते हुए पुरानी बाजार स्थित मंदिर पहुंचे इस शोभायात्रा में राजेश हरित बाल अनु शर्मा प्रदीप ड्रोलिया संगीता डोलिया गीता ड्रोलिया संजय ड्रोलिया सहित देखो भक्तगण मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/विश्वनाथ-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in