the-repair-work-of-embankments-is-being-completed-on-a-war-footing
the-repair-work-of-embankments-is-being-completed-on-a-war-footing

युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है तटबंधों का मरम्मत कार्य

बेगूसराय, 20 जून (हि.स.)। संभावित बाढ़ के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारी काफी तेज कर दी है। कटाव स्थल को ठीक करने का काम करीब-करीब पूरा हो गया है। विभिन्न तटबंध के रेनकट एवं कमजोर स्थलों को मरम्मत करने का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है तथा कई जगह काम शुरु होकर खत्म भी हो चुके हैं। डीएम अरविंद कुमार वर्मा लगातार नदियों के तटबंध का निरीक्षण कर कार्य का जायजा लेने के साथ-साथ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। डीएम के निर्देश के आलोक बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी सभी कार्यों को ससमय पूरा करने के लिए तत्पर हैं। डीएम के निर्देश के आलोक में भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत लखनपुर पंचायत के पिलुआही स्थित बलान नदी तटबंध में क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मती का कार्य रविवार को पूरा कर लिया गया। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंताओं को तटबंधों में बने रेनकट, दरार अथवा मिट्टी धंस जाने के कारण तटबंध की मजबूती एवं सुरक्षा के लिए उत्पन्न चुनौतियों से निबटने के लिए अविलंब तटबंध के मरम्मती संबंधी कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है। भारी वर्षा के कारण तटबंध पर बने रेनकट को अविलंब दुरूस्त करने के साथ-साथ कार्यपालक अभियंता को तटबंध के विभिन्न हिस्सों में मिट्टी भरे बोरे को पूर्व से ही जमा रखने को कहा गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा अन्य संबधित पदाधिकाररी नियमित निरीक्षण करने के साथ नदी के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं। राहत एवं बचाव दल को सक्रिय करने तथा शरण स्थली की तैयारी पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है। डीएम ने अपील करते हुए कहा है कि आपदा प्रबंधन में नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों की सकारात्मक भूमिका है। तटबंध में किसी भी प्रकार के नुकसान होने अथवा टूटने की संभावना पर तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचना दें। जिससे तटबंध की समय पर मरम्मती अथवा राहत एवं बचाव दल काम शुरू कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in