the-religious-leaders-said-that-it-is-in-everyone39s-interest-to-take-the-vaccine-which-is-also-in-the-interest-of-the-nation
the-religious-leaders-said-that-it-is-in-everyone39s-interest-to-take-the-vaccine-which-is-also-in-the-interest-of-the-nation

धर्म गुरुओ ने कहा टीका लेना सभी के हितो में है जो राष्ट्र हित में भी है

बक्सर 05 जून (हि.स.)।कोरोना के टीके को लेकर इन दिनों भ्रांतियों के शिकार हो कही कही ग्रामीणों द्वारा टीका लेने से इनकार करने के मामले संज्ञान में आने के बाद बक्सर जिलाधिकारी अमन समीर ने शनिवार दोपहर सभी धर्म गुरुओ के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वेक्सीनेशन को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने हेतु जनजागृति के लिए इन धर्म गुरुओ से आग्रह किया। बैठक के दौरान जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष तौफीक खान जामा मस्जिद के ईमाम मोहमद एजाज आलम ने भी कहा वेक्सिनेशन मानवीय हित में करोना से लड़ने का सही विकल्प है।यह राष्ट्र हित में है धर्म इस में कही भी आड़े नही आता।वही वैष्णव सम्प्रदाय ,नाथ सम्प्रदाय ,नारायणी सम्प्रदाय समेत बैठक में उपस्थित हिन्दू धर्म गुरुओ ने भी कहा मानवता कि सेवा हिन्दू धर्म का मूल है। कोरोना महामारी में मानवीय जीवन को बचाने के लिए करोना टीकाकरण उचित व् तत्कालिक कदम है।टीके को लेकर भ्रांतियों के शिकार ना हो और अपने तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए टीका आवश्य लगवाये। मुस्लिम बहुल सारिमपुर मस्जिद के ईमाम हामिद रजा खान ने कहा की हमारे समुदाय के कुछ लोग टीका कारण के भ्रांतियों के शिकार है।उन्होंने कहा की वर्तमान महामारी के दौर में टीका ही बचाव का एक मात्र रास्ता है।टीका से नपुंसकता आने कि बात सिर्फ और सिर्फ अफवाहे है सच्चाई नहीं। बैठक के बाद सभी धर्मावलम्बियों ने कहा कि बक्सर जिलाधिकारी ने पहली बार सभी धर्मावलम्बियों को एक साथ एक मंच पर लाकर फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जो सराहनीय है। बैठक में जिला सूचना अधिकारी समेत जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /अजय मिश्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in