the-rain-is-a-boon-at-the-right-time-and-right-amount-plowing-the-field-dr-rampal
the-rain-is-a-boon-at-the-right-time-and-right-amount-plowing-the-field-dr-rampal

वरदान है सही समय और सही मात्रा में हुई यह वर्षा, खेत की करें जुताई : डॉ. रामपाल

बेगूसराय, 13 मई (हि.स.)। बेगूसराय जिले में हुई 28 मिली मीटर वर्षा किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। वर्षा के कारण गन्ना और सब्जी उत्पादक किसान जहां काफी खुश हैं, वही अन्य किसानों के लिए भी काफी लाभदायक है। अभी किसान अपने खेत की गहरी जुताई करें या ढैंचा की बुआई करें। उक्त जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र बेगूसराय के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. रामपाल ने गुरुवार को बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र में स्थापित स्वचालित मौसम वेधशाला से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में लगभग 28 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। यह वर्षा सही समय और सही मात्रा में हुई है, मक्का और आम जैसे कुछ फसलों को छोड़कर यह लगभग सभी फसलों के लिए उपयोगी है। किसान इस वर्षा से अगली फसल वर्ष की तैयारी शुरू कर सकते हैं। जिन खेतों में मोथा जैसे खरपतवार की समस्या हो तो उसमें गहरी जुताई करें तथा जिस खेतों में जंगल नहीं हो, वहां हरी खाद के लिए ढैंचा, सनई या मूंग की बुवाई करें। गहरी जुताई के लिए किसान डिस्क प्लाऊ या मोल्ड बोर्ड प्लाऊ का उपयोग करें। इसके लिए जुताई की गहराई 15 सेंटीमीटर से अधिक होनी चाहिए। गहरी जुताई से खरपतवार के बीज नष्ट हो जाते हैं, साथ ही साथ कीट-व्याधियों के अंडे भी नष्ट हो जाते हैं। रोटावेटर द्वारा जुताई या अंधाधुंध रासायनिक खाद के प्रयोग से बन रही 'हार्ड पैन' भी समाप्त हो जाएगी तथा मिट्टी में हवा एवं जल का संचरण स्तर सुधर जाएगा। हरी खाद के लिए ढैंचा, सनई एवं मूूंग, जिसका भी बीज उपलब्ध हो, उसकी बुवाई करें तथा धान की रोपाई के समय उसे मिट्टी में डिस्क हैरो से मिला दें। इससे मिट्टी में नाइट्रोजन की उपलब्धता बढ़ने के साथ-साथ उसका पीएच मान भी सुधर जाएगा तथा मिट्टी में पाए जाने वाले अन्य जीवाणु के स्वास्थ्य में भी सुुधार होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in