the-process-of-land-acquisition-in-araria-galgalia-rail-project-three-phases-out-of-nine-remaining
the-process-of-land-acquisition-in-araria-galgalia-rail-project-three-phases-out-of-nine-remaining

अररिया-गलगालिया रेल परियोजना में भू अर्जन की प्रक्रिया नौ में से तीन चरण शेष

किशनगंज 08 जून (हि.स.)। मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किशनगंज सहित सभी जिले के जिलाधिकारी के साथ विभिन्न परियोजनाओं में भू-अर्जन विषय पर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में किशनगंज जिलांतर्गत अररिया गलगालिया रेल परियोजना की मुख्य रूप से समीक्षा की गई।उक्त रेल परियोजना के लिए किए जा रहे भू-अर्जन की अद्यतन स्थिति जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा दी गई। उल्लेखनीय है कि अररिया गलागलिया रेल परियोजना अंतर्गत प्रथम चरण में ठाकुरगंज के 16 मौजा के चिन्हित भूमि का दखल - दहानी पूर्ण कर ली गई है।द्वितीय फेज में टेढ़ागाछ के 9 मौजा में 6 मौजा में भूमि अधिग्रहण करते हुए 6 मौजा का दखल दहानी पूर्ण कर लिया गया है तथा 3 मौजा में कार्रवाई अंतिम चरण में है। इसी प्रकार, तीसरे फेज में तीन प्रखण्ड टेढ़ागाछ ,ठाकुरगंज और दिघलबैंक अंतर्गत 22 मौजा का भू अर्जन प्रस्तावित है।आगामी 10 जून तक प्राक्कलन तैयारी कर लिया जायगा। इस क्रम में समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव,बिहार द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीसी( बैठक) में डीएम के अतिरिक्त ब्रजेश कुमार,अपर समाहर्त्ता, राशिद आलम, डीएलएओ व अन्य पदाधिकारियो ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार /सुबोध

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in