the-police-officer-of-ramakrishna-nagar-was-attacked-the-police-station-officer-of-pirbahor-police-station-changed
the-police-officer-of-ramakrishna-nagar-was-attacked-the-police-station-officer-of-pirbahor-police-station-changed

रामकृष्णा नगर के थानेदार पर गिरी गाज,बदले गए पीरबहोर थाना के थानेदार

पटना, 27 जून (हि. स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) उपेन्द्र कुमार शर्मा ने करवाई करते हुए पटना के रामकृष्णा नगर के इंस्पेक्टर राजेश्वर प्रसाद को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया है। इनके स्थान पर इंस्पेक्टर जहांगीर आलम को रामकृष्ण नगर का नया थानेदार बनाया गया है। इंस्पेक्टर राजेश्वर प्रसाद पर आरोप है कि उनका थाने में तैनात दूसरे अफसरों और सिपाहियों पर नियंत्रण नहीं है। तीन दिन पहले ही रात में इसी थाने में पोस्टेड क्विक मोबाइल के तीन जवानों को एक दुकानदार से साढ़े चार हजार रुपये अवैध तरीके से उगाही करने के मामले में सस्पेंड किया गया था, फिर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई फिर इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसी वजह से रविवार को थानेदार राजेश्वर प्रसाद के ऊपर कार्रवाई की गई है। 1994 बैच के इंस्पेक्टर जहांगीर आलम को रामकृष्णा नगर का नया थानेदार बनाया गया है। लंबे वक्त से ये स्पेशल ब्रांच में काम कर रहे थे। पटना एसएसपी ने पीरबहोर के थानेदार इंस्पेक्टर रिजवान आलम को बदल दिया है। कार्यकाल दो साल होने की वजह से उन्हें थाना से हटाकर पटना पुलिस के लॉ एंड आर्डर सेल में तैनात किया गया है। इनकी जगह पर स्पेशल ब्रांच से आये 1994 बैच के इंस्पेक्टर मो. सहाबी उल हक को पीरबहोर थाना की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा एसएसपी ने पटना सिटी के दीदारगंज थाना में थानेदार इंस्पेक्टर चेतना नंद झा को वहां का नया थानेदार बनाया है।लंबे वक्त से ये पटना पुलिस लाइन में थे। पिछले हफ्ते ही विजिलेंस की टीम ने दीदारगंज के थानेदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। उसके बाद से वहां के थानेदार का पद खाली था। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in