the-literary-world-is-heartbroken-by-the-death-of-dr-hemachandra-jha
the-literary-world-is-heartbroken-by-the-death-of-dr-hemachandra-jha

डॉ हेमचन्द्र झा के निधन से साहित्य जगत मर्माहत

मधुबनी,24,अप्रैल (हि.स.),जिला मुख्यालय के हनुमान बाग कालोनी वासी यशस्वी सेवानिवृत्त शिक्षक व साहित्यकार डॉ हेमचन्द्र झा का निधन शनिवार को कोविड संक्रमण से हो गया। मैथिली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति के पूर्व अध्यक्ष डा. हेमचन्द्र झा के निधन से मैथिली भाषा साहित्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया है।डा झा के निधन साहित्य जगत मर्माहत हैैै।शिक्षाविद् साहित्यकारों व जनप्रतिनिधियों ने डा झाकेनिधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट किया है। वरीय शिक्षक दिलीप कुमार झा ने शोक व्यक्त करते कहा कि डॉ. झा एक योग्य शिक्षक, कुुुशल समाजसेवी व स्थापित साहित्यकार थे।बताया गया कि उन्होने समाज के विभिन्न आयामों को जोड़ने का काम किया। मैथिली भाषा साहित्य में पीएचडी प्राप्त डा हेमचन्द्र झा शहर के प्रतिष्ठित वाट्नस विद्यालय के प्रधानाध्यापक के रुप मे काम किया। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को उन्हे राज्य पुरस्कार सम्मान मिला था।जिला के बाबूबरही प्रखंड के वरदाहा गांव निवासी स्व झा का कोविड संक्रमण से देहान्त होने की सूचना पड़़ोसियों ने शनिवार को दी । डॉ झा के निधन पर विधायक समीर कुमार महासेठ, मैथिली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति केअध्यक्ष प्रो.प्रीतम कुमार निषाद, प्रजापति ठाकुर ने साहित्य जगत को व्ययापक क्षति बताया।इधर शिक्षाविद डा.कुलधारी सिंह,ज्योतिरमण झा बाबा,रेवतीरमण झा अजित आजाद, वरीय पत्रकार श्यामानन्द मिश्र, उदय जायसबाल,शुभ कुमार बर्णवाल, सुमन कुमार,प्रभाष कुमार दमन,आशीष कुमार मिश्र,मनोज महतो,शिक्षक संघ के नेेेता महादेव मिश्र,बेचन झा,जीबछ ठाकुर आदि ने संवेदना व्यक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in