the-government-took-care-of-the-dependents-of-the-dead-and-crippled-home-guards-while-on-duty
the-government-took-care-of-the-dependents-of-the-dead-and-crippled-home-guards-while-on-duty

ड्यूटी के दौरान मृत व अपंग हुए गृहरक्षकों के आश्रितों की सरकार ने ली सुध

आश्रितों का अनुकम्पा के आधार पर होगा नामांकन बोधगया में बनेगा तीन सितारा होटल पटना 09 फरवरी (हि.स.)।मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नीतीश कैबिनेट की मंगलवार को पहली बैठक हुई। इस बैठक में कुल छह एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। राजभवन में मंगलवार को शपथ लेने वाले तमाम नए मंत्री कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए। मंत्रिमंडल की बैठक में ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने या किसी दुर्घटना में स्थाई रूप से अपंग होने वाले गृहरक्षकों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार गृह रक्षा वाहिनी में नामांकन करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आश्रितों के श्रेणीकरण एवं आवेदन समर्पित करने की प्रक्रिया में समय-समय पर किये गए प्रावधानों को लागू करने का भी फैसला लिया है। नीतीश कैबिनेट में पहली बार शामिल होने वाले मंत्रियों के लिए कैबिनेट की बैठक का यह पहला अनुभव था। नीतीश कैबिनेट ने जिन एजेंडों पर मुहर लगाई है, उनमें बिहार नगर पालिका सेवा संवर्ग नियमावली, 2021 को स्वीकृति दी गई है। इस नए नियमावली के लागू होने के बाद नगर पालिका में काम करने वाले कर्मियों की सेवा शर्तों में बदलाव किया जाएगा। इसके साथ ही बिहार प्रोबेशन सेवा के कर्मियों को वेतन का लाभ देने का भी फैसला लिया गया है। वर्ष 2014 में बनाई गई नियमावली के स्थान पर अब नई नियमावली गठित करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। सरकार ने बोधगया-डोभी रोड पर थ्री स्टार होटल बनाने का भी फैसला किया है। इसके लिए तीस करोड़, 5 लाख, 27 हजार रूपये की लागत आने का अनुमान है। होटल बनाने के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। निजी पूंजी निवेश पर भी नीतीश कैबिनेट की मुहर लग गई है।नीतीश मंत्रिमंडल ने बोधगया में ग्लोबल लर्निंग सेंटर नालंदा इंस्टीट्यूट ऑफ दलाई लामा के लिए 5 करोड़, 79 लाख रुपये की मंजूरी दी है। सरकार ने संस्थान को बोधगया और मस्तपुरा के विभिन्न खाता एवं खेसराओं में अवस्थित बिहार खासमहाल नीति, 2011 के तहत 30 एकड़ भूमि 99 साल की लीज पर देने के प्रस्ताव पर भी अपनी मुहर लगा दी है। नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज जो मंत्री पहली बार शामिल हुए, उसमें शाहनवाज हुसैन, नीरज कुमार बबलू, सुबाष सिंह, नितिन नवीन, सुमित कुमार, सुनील कुमार, नारायण प्रसाद, जयंत राज, आलोक रंजन, मोहम्मद जमां खान और जनक राम जैसे चेहरे शामिल हैं। इसके पहले ये लोग कभी भी मंत्री नहीं बने थे। हालांकि कई पुराने चेहरों को भी वापस कैबिनेट में जगह मिली है। कैबिनेट विस्तार में आज शामिल किए गए. मदन सहनी, श्रवण कुमार, प्रमोद कुमार, संजय कुमार झा, सम्राट चौधरी भी कैबिनेट की बैठक में मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in